‘गुड्डू पंडित’ के एक ट्वीट से हरकत में आई यूपी पुलिस
बाॅलीवुड एक्टर और गुड्डू पंडित नाम से पॉपुलर अली फजल की सजगता की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। दरअसल लखनऊ में रायबरेली रोड पर अली फजल ने दुर्घटना करके भाग रही कार का फोटो खींचकर ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने यूपी पुलिस और यूपी 100 सेवा को भी टैग किया जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।
पुलिस कार की जानकारी जुटा रही है। इन दिनों अली फजल शूटिंग के सिलसिले में लखनऊ आए हुए हैं। वह अपनी कार से रायबरेली रोड पर जा रहे थे तभी आगे चल रही नीले रंग की लखनऊ की एक बार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
Have just witnessed this fuckin Car ram into a bike from the back and speed off .. @up100 on rai barreilly road. Driver and owners sitting. The man flew in the air and god knows how he is alive. But he is. The bike was flung across the divider..it wasnt the bikers fault @Uppolice pic.twitter.com/QjfugWU3sk
— Ali Fazal M / میر علی فضل / अली (@alifazal9) July 1, 2019
हादसे के बाद कार चालक मौके से भागने लगा। अली फजल ने अपनी कार में बैठे-बैठे मोबाइल फोन से फोटों खींचकर ट्वीट कर दिया। ट्वीट में उन्होंने लिखा कि रायबरेली रोड पर सौ की रफ्तार से दौड़ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी और भाग निकला। ड्राइवर और मालिक कार में बैठे थे। आदमी हवा में उड़ गया और भगवान ही जाने कैसे वह बच गया। बाइक डिवाइडर के दूसरी तरफ चली गई।
ट्वीट के अंत में उन्होंने लिखा कि इसमें बाइकर की कोई गलती नहीं थी। एक्टर के ट्वीट के बाद यूपी पुलिस के ऑफिसियल अकाउंट से तुरंत रिप्लाई आया। संबंधित थाना की पुलिस की ओर से कार्रवाई किए जाने का जवाब भेजा गया।
@lkopolice -For Information & Immediate Action Please. @up100 @lucknowtraffic
— UP POLICE (@Uppolice) July 1, 2019
बाॅलीवुड एक्टर अली फजल के ट्वीट और उनकी सजगता की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।
Take a bow @alifazal9 for reporting this. God bless you abundantly.
I hope the culprits are nabbed @Uppolice— Tuushar R Mehta (@Tuushhar_Mehtta) July 1, 2019
Great work @alifazal9 🙋🏻♂️🙋🏻♂️🙋🏻♂️
— Kunal Sharma (@kunalsharma1284) July 1, 2019
यह भी पढ़ें: ‘खून के सौदागर’ गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: एक समय ऐसा भी जब जेल की सलाखों के पीछे थे पंकज त्रिपाठी!
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)