चंदौली में अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार बोलेरो पलटी, तीन की मौत…

0

चंदौली में एक दर्दनाक सडक हादसा सामने आया है. बताते हैं कि जिले के कंदवा थाना क्षेत्र के बरहनी- नौबतपुर मार्ग पर परसिया गांव के समीप बाबा कीनाराम का दर्शन करके लोट रहे लोगों की तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा कर पलट गयी. हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया. आनन फानन आसपास के लोगों और पुलिस की मदद से सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टौरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर होने पर वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया. वहीं पुलिस शवों को कब्जे में अग्रिम कार्रवाई में जुट गयी है.

दर्शन कर लौट रहे थे बिहार निवासी

जानकारी के अनुसार बिहार के भभुआ जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के भानपुर गांव निवासी धनंजय यादव (27), सोनू यादव (32), सुशील यादव (25), करमा गांव निवासी राहुल यादव (25) और चंदौली, सैयदराजा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी गुड्डू यादव (24) बोलेरो से बलुआ थाना क्षेत्र के रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ में बाबा कीनाराम का दर्शन करने गए थे. गुरुवार की रात वापस लौटते समय कंदवा थाना क्षेत्र के बरहनी-नौबतपुर मार्ग पर परसिया गांव के समय बोलोरो अनियंत्रित होकर एक पेड़ में टकरा गयी, जिसमे पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को पुलिस और आसपास के लोगों ने पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पसताल में भर्ती कराया. इसमें धनंजय, गुड्डू और सोनू की मौत हो गई, वहीं, सुशील और राहुल की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया.

Also Read: जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन का निधन, हार्ट अटैक से हुई मौत..

मृतकों के परिवार में मातम

इस हादसे की जानकारी होने पर शुक्रवार की सुबह जिला पोस्टमार्टम हाउस पर परिजनों और शुभचिंतकों की भारी भीड़ लग गई. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. इस बाबत कंदवा थाना प्रभारी सलिल स्वरूप आदर्श ने बताया कि बरहनी में बोलेरो दुर्घटना ग्रस्त हो गई।इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में बोलरे गाडी के परखच्चे उड गये.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More