भारत कनाडा विवाद: भारत ने अनिश्चित काल के लिए बंद किया कनाडा में अपना वीसा एप्लिकेशन सेंटर
खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद खालिस्तानी समर्थकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसके साथ ही भारत और कनाडा के बीच जारी विवाद एक विश्वस्तरीय मुद्दे की रूप लेता जा रहा है। ऐसे में मोदी सरकार ने तीसरा बड़ा एक्शन लिया है, जिसके चलते दोनो देशों डिप्लोमेट्स को सस्पेंड किया और अब नई दिल्ली ने कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दी गयी है। यह कनाडा से विवाद के समय में यह भारत का बडा एक्शन के तौर पर देखा जा रहा है। दोनों देशों के बीच तनाव उस वक्त बढ़ गया जब कनाडा के पीएम ने खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाया।
अनिश्चित काल के लिए बंद हुआ वीजा सेंटर
मीडिया रिपोर्ट द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीएलएस इंडिया वीजा एप्लिकेशन सेंटर ने भारतीय मिशन की ओर जारी नोटिस के हवाले से कहा है कि, कनाडा में भारतीय वीजा से संबंधित सेवाएं अगली सूचना तक निलंबित कर दी गई हैं। कनाडा में भारत के लिए वीजा बीएलएस इंडिया ही प्रदान करता है। इसके आगे नोटिस में कहा गया कि, ऑपरेशनल कारणों से 21 सितंबर 2023 से भारतीय वीजा सेवाओं को अगली सूचना तक निलंबित किया जाता है। आगे के अपडेट के लिए बीएलएस बेवसाइट पर विजिट करते रहें।
भारत ने कनाडा पर लिया तीसरा बड़ा एक्शन
बीते तीन दिनों कनाडा और भारत विवाद को लेकर भारत तीन बार सख्त एक्शन ले चुका है, इससे पहले जब कनाडा ने खालिस्तानी नेता हरदीप निज्जर की हत्या में भारत की संलिप्तता का आरोप लगाते हुए सोमवार को भारत के एक वरिष्ट राजनयिक को निष्कासित करने का आदेश दिया था।भारत ने ‘जैसे को तैसा’ की नीति के तहत कनाडा के एक वरिष्ठ डिप्लोमैट को पांच दिन के अंदर कनाडा वापस जाने का आदेश दिया था । इसके साथ ही मंगलवार को कनाडा सरकार ने भारत में रहने वाले कनाडाई नागरिको के लिए एडवाइजरी करते हुए उच्च स्तर की सावधानी बरतने का आग्रह किया था। मोदी सरकार ने भी कनाडा को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कनाडा में रह रहे या जाने की सोच रहे भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की थी।
also read : क्या होता है रेड फ्लैग और ग्रीन फ्लैग ? इंटरनेट की दुनिया में क्यों है वायरल…
कहां से शुरू हुआ विवाद
सोमवार को कनाडा की संसद में कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने हाउस ऑफ कॉमंस में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में भारत की संलिप्तता की बात कही थी। संसद सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि, ‘कनाडा की सुरक्षा एजेंसियां भारत सरकार और कनाडा के नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बीच की कड़ी के आरोपों की सक्रियता से जांच कर रही हैं। कनाडा की धरती पर कनाडा के नागरिक की हत्या में किसी विदेशी सरकार की संलिप्तता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह हमारी संप्रभुता का उल्लंघन है। यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है।’
इसके बाद कनाडा ने भारत के शीर्ष राजनयिक को निष्कासित करने की घोषणा की गयी थी। इसको लेकर कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हम भारत के एक प्रमुख राजनयिक को निष्कासित कर रहे हैं. लेकिन हम इस मामले की तह तक जाएंगे, अगर यह सब सच साबित हुआ तो यह हमारी संप्रभुता और एक-दूसरे का सम्मान करने के बुनियादी नियम का बड़ा उल्लंघन होगा.’