राजधानी में खूनी खेल, बेटे ने की मां संग 4 बहनों की हत्या …
Lucknow Murder: नए साल के पहले दिन ही उत्तर प्रदेश की राजधानी में खूनी खेल का मंजर देखने को मिला है. यहां आज एक 24 वर्षीय बेटे ने अपनी मां संग 4 बहनों को मौत के घाट उतार दिया है. मूलरूप से यह परिवार ताजनगरी आगरा का रहने वाला है और अपने परिवार के साथ लखनऊ में नया साल मनाने के लिए आया था. पूरा परिवार शहर के शरणजीत होटल में 30 दिसंबर की रात से ठहरा हुआ था.
खाने में दी नशे की दवा…
बताया जा रहा है कि अरशद ने 31 दिसंबर की रात को अपनी मां और 4 बहनों की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि सभी मृतक के गले और कलाई में चोट के निशान हैं. शुरूआती जांच में पता चला है कि सभी को खाने में नशीली दवा मिलाकर दी गई थी. कहा जा रहा है कि जब सभी दवा के नशे में आ गए उसके बाद उनकी नस काट दी गई थी. फिलहाल इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. अधिकारियों ने कहा कि शवों को पोस्टमोर्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद सभी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.
होटल के कमरा न.109 में ठहरा था परिवार…
जानकारी के अनुसार, आगरा से आया परिवार शरणजीत होटल के कमरा नं. 109 में ठहरा हुआ था. कहा जा रहा है कि कमरे में 7 लोग थे जिसमें 5 लोगों की हत्या कर दी गई है. इन सभी के हत्या का आरोप बेटे अरशद पर है. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि यह मामला उनके परिवार का है.
ALSO READ : तोहफा: अब किसी भी बैंक और स्थान से ले सकेंगे पेंशन
पतले धारदार हथियार से हमला…
पुलिस हिरासत में लिए जाने के बाद अरशद ने कहा, कि यह मेरे परिवार की बात है मुझे पता है यह सब क्या करती हैं. वहीं सूत्रों ने बताया कि हत्या के लिए किसी पतले धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया है.
ALSO READ : साल 2025 में इन सौगातों से दमकेगी काशी, पर्यटन विकास को लगेंगे पंख
मृतकों का विवरण…
1. आलिया (उम्र 9 वर्ष, बहन)
2. अक्सा (उम्र 16 वर्ष, बहन)
3. रहमीन (उम्र 18 वर्ष, बहन)
4. अल्शिया (उम्र 19 वर्ष, बहन)
5. अस्मा (माता)