वायुसेना के दुर्घटनाग्रस्त सुखोई विमान का मिला ब्लैक बॉक्स
वायुसेना के तलाशी एवं बचाव दल को रविवार को असम और अरुणाचल प्रदेश की सीमा के पास दुर्घटनाग्रस्त लड़ाकू विमान सुखोई-30 का ब्लैक बॉक्स मिल गया। एक रक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी। हालांकि विमान में सवार दोनों पायलटों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
तेजपुर में एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया, “तलाशी अभियान पर निकली एक टीम असम और अरुणाचल प्रदेश की सीमा से लगे जंगलों में दुर्घटनास्थल पर पहुंचने में सफल रही और ब्लैक बॉक्स बरामद किया।”
Also read : गुजरात में केंद्रीय मंत्री पर जूता उछाला
प्रवक्ता ने आगे कहा, “आगे की तलाश अभी जारी है, लेकिन दोनों पायलटों के संबंध में अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है।”
भारतीय वायुसेना का युद्धक विमान मंगलवार सुबह तेजपुर वायुसेना अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद भारत और चीन सीमा के पास लापता हो गया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)