गिरिराज सिंह ने विपक्ष को बताया ‘ओसामावादी’

0

आये दिन अपने बयानों से सुर्खियां बटोरने वाले भाजपा के मंत्री गिरिराज ने विपक्ष पर तंज कस कर धाबा बोल दिया है। भाजपा के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट करके कहा है कि तंज करके एनडीए पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि सांमतवादी, जातिवादी और माओवादी और ओसामावादी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन के खिलाफ एकजुट हो गए है।

giriraj

उन्होंने एनडीए को राष्ट्रवादी गठबंधन बताया और कहा कि 2019 में केंद्र में एनडीए की सरकार बनेगी। अपने बयानों को लेकर सदैव सुर्खियों में रहने वाले गिरिराज सिंह ने इस बार विपक्षी एकजुटता को निशाने पर लिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि विकास की अविरल गंगा में एनडीए की नाव नियत गति से 2019 लोकसभा चुनाव का पड़ाव पार कर लेगी। इससे पहले बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने विपक्षी एकजुटता की तुलना हाफिज सईद से की थी।

Also Read :  ‘आप’ के कपिल को मिल सकता है भाजपा का सहारा!

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘इसमें कोई नई बात नहीं है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में महागठबंधन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रोकना चाहता है। इनके अलावा भी कई लोग हैं जो यही चाहते हैं। हाफिज सईद खुलेआम पीएम मोदी का खून बहाने की बात कर रहा है।

‘इससे पहले दिल्ली के आर्कबिशप अनिल काउटो द्वारा सभी चर्च के पादरियों को एक चिट्ठी लिखी पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा था कि यदि चर्च मोदी सरकार के विरोध में ‘फतवा’ जारी करेगा तो अन्य धर्मों के लोगों को सोचना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अन्य धर्म के लोगों को ‘भजन-कीर्तन’ करना होगा.गिरिराज सिंह ने कहा था कि सभी क्रियाओं की प्रतिक्रिया होती है। मैं सांप्रदायिक सौहार्द को बिगड़ने वाला कोई कदम नहीं उठाऊंगा, लेकिन अगर चर्च लोगों से प्रार्थना करने के लिए कह सकता है ताकि मोदी की सरकार नहीं बने तो देश को सोचना होगा कि दूसरे धर्म के लोग भी ‘कीर्तन-पूजा’ करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More