BJP की दूसरी सूची जारी, जाने किन दिग्गजों को मिला टिकट..
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. पार्टी ने कल देर शाम इसे जारी कर दी. BJP की इस सूची में 72 उम्मीदवारों के नाम है. सबसे अहम् यह है की इस सूची में कई केंद्रीय मंत्रियों के टिकट शामिल हैं, जिसको लेकर काफी समय से चर्चा थी. खासतौर पर नितिन गडकरी, मुंबई नॉर्थ से पीयूष गोयल और हमीरपुर से अनुराग ठाकुर को टिकट दिया गया है. वहीं, हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर करनाल से चुनाव लड़ेंगे.
2 मार्च को जारी हुई थी पहली सूची-
बता दें की भाजपा की पहली सूची 2 मार्च को जारी हुई थी जिसमें 195 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया था. और पहली सूची में उत्तर प्रदेश पर ज्यादा फोकस किया था जिसमें 80 लोकसभा सीटों पर 51 उम्मीदवारों के नाम का एलान हो चूका है जबकि 6 सीटें सहयोगी दलों को मिली है. बची हुई सीटों पर उम्मीदवारों के नाम को लेकर मंथन जारी है.
BJP की लिस्ट में तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों को टिकट
भाजपा की पहली सूची में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देव को लोकसभा चुनाव के लिए टिकट दिया गया था. पहली सूची की तरह इस सूची में दो पूर्व मुख्यमंत्रियों को टिकट दिया गया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने वाले मनोहर लाल खट्टर करनाल लोकसभा सीट से तो वहीं, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत हरिद्वार लोकसभा सीट से मैदान में उतरेंगे. जबकि कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी हावेरी सीट से जीते थे.
राजनीति से दूर रहने वाले मैदान में
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी इस बार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. गोयल 2010 से लगातार तीन बार राज्यसभा जा चुके हैं. इस बार उनका राज्यसभा कार्यकाल 2028 में समाप्त होना है. इसके बावजूद पार्टी ने उन्हें इस बार चुनाव मैदान में उतारा है. गोयल मुंबई उत्तर सीट से मैदान में उतरेंगे.
आज से खरमास शुरू, जानें अपनी राशि के अनुसार कौन से करें कार्य…
नागपुर से नितिन गडकरी-
बीजेपी की पहली सूची से नाम गायब होने के बाद चर्चा थी कि इस बार गडकरी का टिकट कट सकता है लेकिन दूसरी लिस्ट में सबसे पहले महाराष्ट्र की सूची में नितिन गडकरी और पियूष गोयल को शामिल किया गया है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी महाराष्ट्र की नागपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. इस सीट से नितिन तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे. इससे पहले वह 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में लगातार इस सीट से जीत हासिल कर चुके हैं.