भाजपा की मैनिफेस्टो कमेटी का एलान, इन नेताओं को मिली जगह
नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा पूरे जोश में नजर आ रही है. वहीं, विपक्ष अपनी समस्याओं से निकल नहीं पा रहा है. कहीं सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर पेंच फंसा है. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी कल यानि 31 मार्च से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करने वाले हैं. वहीं भाजपा ने आज मैनिफेस्टो कमेटी का एलान कर दिया है. इसकी जिम्मेदारी पार्टी के पूर्वअध्यक्ष और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को दी गयी है.
कमेटी में 27 सदस्य …
बता दें कि भाजपा की मैनिफेस्टो कमेटी में अध्यक्ष समेत 27 लोगों को शामिल किया गया है. कहा जा रहा है कि पीएम ने इस बार 400 से अधिक सीट जीतने का लक्ष्य रखा है, इसलिए पार्टी इस बार अपना मैनिफेस्टो काफी माथापच्ची के बाद लेकर आने वाली है. माना जा रहा है कि इस बार के मैनिफेस्टो में बीजेपी फिर जनता से लोक लुभावन वादे कर सकती है.
JP नड्डा ने किया गठन..
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मैनिफेस्टो कमेटी का गठन किया है. इसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को कमिटी का अध्यक्ष बनाया गया है जबकि संयोजक वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, सह-आयोजक पीयूष गोयल को बनाया गया है. वहीँ, पार्टी के 24 दिग्गज नेताओं को शामिल किया गया है जिसमें वसुंधरा राजे, अर्जुन मुंडा, भूपेंद्र यादवऔर स्मृति ईरानी को जगह दी गयी है.
कमेटी में CM और पूर्व CM शामिल…
बता दें किमैनिफेस्टो कमेटी में कई राज्यों के सीएम और कई पूर्व सीएम को शामिल किया है.जिसमे वर्तमान में मध्यप्रदेश में सीएम मोहन यादव, छत्तीसगढ के विष्णुदेव साय, असम से हेमंत बिसवां, भूपेंद्र पटेलके अलावा केशव प्रसाद मौर्या, शिवराज सिंह चौहान, तारिक मंसूर, विनोद तांवडे, रविशंकर प्रसाद के नाम शामिल है.
कांग्रेस को लगातार लग रहे झटके, अब इस नेता ने थामा कमल
पार्टी ने काटे दिग्गजों के टिकट…
गौरतलब है कि इस बार पार्टी ने यूपी से लेकरबिहार, गुजरात राजस्थानऔर मध्य प्रदेश में जमकर सांसदों के टिकट काटे है. इसके बावजूद कमेटी में बहुत हीकम लोगों को मौका दिया गया है.