कल होगी भाजपा की अहम चुनावी बैठक, संभावित उम्मीदवारों के नाम को लेकर हो सकती है चर्चा
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो चुका है, इसके साथ ही सभी राजनीतिक पार्टियों ने भी अपनी तैयारियों को तेज कर दी हैं।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो चुका है, इसके साथ ही सभी राजनीतिक पार्टियों ने भी अपनी तैयारियों को तेज कर दी हैं। इस क्रम में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को चुनाव को लेकर अहम बैठक करने जा रही है। भाजपा प्रदेश कार्यालय पर होने वाले इस बैठक में टिकटों को लेकर चर्चा हो सकती है।
वरिष्ठ नेता होंगे शामिल:
बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश भाजपा के चुनाव समिति का गठन हुआ है। इस समिति में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ ही केशव प्रसाद मौर्य, सुनील बंसल और दिनेश शर्मा समेत कुल 24 सदस्य हैं। सोमवार को होने वाली इस बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह और चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान एवं उप प्रभारी अनुराग ठाकुर समेत वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
7 चरणों में होगा मतदान:
यूपी विधानसभा चुनाव के लिए14 जनवरी से उम्मीदवार अपना नामांकन शुरू कर देंगे। उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में होने वाले चुनाव की शुरुआत 10 फरवरी से होगा। उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 03 मार्च और 07 मार्च को विधानसभा चुनाव होंगे। इसके बाद चुनाव परिणाम 10 मार्च को आएंगे।
यह भी पढ़ें: यूपी विधानसभा चुनाव की तारीख का हुआ ऐलान, BJP-SP ने जारी किए पोस्टर
यह भी पढ़ें: Chunar Assembly: इस पटेल बाहुल्य सीट पर भाजपा का रहा है दबदबा, कभी नहीं जीत पाई BSP
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)