यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी का दबदबा कायम, 48 प्रत्याशियों ने निर्विरोध जीत का परचम फहराया
वाराणसी: उत्तर प्रदेश में चल रहे निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का दबदबाब दिखाई दिया चुनाव के दूसरे चरण में निर्विरोध प्रत्याशियों जीत हासिल की. दूसरे चरण में निर्विरोध प्रत्याशियों ने 77 पदों पर जीत हासिल की. इन सब में चौकाने वाली बार यह रही कि समाजवादी पार्टी के सिर्फ दो प्रत्याशी ही निर्विरोध जीत दर्ज करवा सके. वहीं इसके साथ बीजेपी के 48 प्रत्याशी ने निर्विरोध जीत हासिल की. वहीं 27 प्रत्याशी निर्दलीय भी रहे जो निर्विरोध अपनी जीत दर्ज करवाने में सफल रहे.
दूसरे चरण के दौरान भी सबसे ज्यादा निर्विरोध सीटें हासिल करने में बीजेपी को कामयाबी मिली. ऐसा ही कुछ पहले चरण के दौरान देखने को भी मिला था. लगातार बीजेपी के प्रत्याशी दोनों ही चरणों में निर्विरोध सीटों पर कब्जा जमाने में कामयाब रहे हैं.
कैसे हुई निर्दलीयों की जीत
दरअसल कई सीटों पर चुनावी पर्चों में गलत जानकारी या गलत तरीके से भरने पर वो राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से रद्द कर दिया गया जिसके चलते इसका सीधा फायदा विपक्षी प्रत्याशी को हुआ. वहीं कुछ सीटों पर अपना नाम वापस लेने से भी विपक्षी प्रत्याशी फायदे में दिखे. दूसरी तरफ कुछ सीटों में पार्टियों ने प्रत्याशियों को उतारा ही नहीं. इसके चलते 77 सीटों पर निर्विरोध जीत दर्ज करने में प्रत्याशी कामयाब रहे.
सपा के रहे सिर्फ दो निर्विरोधी प्रत्याशी
वहीं निर्विरोध प्रत्याशियों के मामले में काफी पीछे रह गई है. केवल दो सीटों पर ही सपा के प्रत्याशी निर्विरोध जीत दर्ज करवा सके हैं. इटावा नगर पालिका सदस्य और एटा में भी नगर पालिका सदस्य के तौर पर ही सपा प्रत्याशी निर्विरोध जीत सके हैं. वहीं नगर निगम पार्षद, नगर पंचायत सदस्य जैसे कई पदों पर 27 निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. हालांकि बीजेपी का आंकड़ा इन सभी के मुकाबले दोगुना दिखा है. ऐसा ही पहले चरण के दौरान भी देखने को मिला था. उस दौरान भी बीजेपी के बड़ी संख्या में प्रत्याशियों ने निर्विरोध जीत दर्ज की थी. हालांकि उस दौरान भी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी कोई जादू नहीं दिखा सके थे.
Also Read: The Kerala Story पर असम के सीएम हिमंत बिस्वा ने कहा, बेटियों के साथ देखें फिल्म