एक और बीजेपी कार्यकर्ता को मारकर लटकाया
पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक और कार्यकर्ता को मारकर उनका शव एक खंभे से लटका दिया गया। इससे पहले बुधवार को ही ऐसी घटना सामने आने से हड़कंप मच गया था। दोनों घटनाओं के पीछे बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस को आरोपी ठहराया है।
तीन दिन में दूसरा मामला
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बलरामपुर की है। यहां दाभा गांव में दुलाल कुमार बीजेपी कार्यकर्ता थे। 32 साल के कुमार का शव गांव में ही एक खंभे से लटका का मिला। बीजेपी ने एक बार फिर घटना के पीछे तृणमूल कांग्रेस का हाथ बताया है। बताया गया है कि घटना पुरुलिया के बलरामपुर की है।
Also Read : अच्छा तो…अखिलेश और मायावती के इस दांव ने दी BJP को शिकस्त
यहां दाभा गांव में दुलाल कुमार बीजेपी कार्यकर्ता थे। 32 साल के कुमार का शव गांव में ही एक खंभे से लटका का मिला। बीजेपी ने एक बार फिर घटना के पीछे तृणमूल कांग्रेस का हाथ बताया है। गौरतलब है कि बुधवार को बलरामपुर के ही पढ़िह गांव के पास जंगल में एक पेड़ पर 18 वर्षीय त्रिलोचन महतो का शव पाया गया था।
बीजेपी के लिए काम करने का यही हश्र होगा
वह बीजेपी में दलित समुदाय का कार्यकर्ता था। उसके शव पर एक पोस्टर भी चिपकाया जिसपर लिखा था, ‘बीजेपी के लिए काम करने का यही हश्र होगा’। बीजेपी ने हत्या का आरोप टीएमसी पर लगाया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)