इस समय बिहार से सबसे बड़ी राजनीतिक खबर सामने आ रही है, यहां पश्चिम चंपारण की रामनगर विधानसभा सीट से भाजपा महिला विधायक पद्मश्री भागीरथी देवी ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है. भागीरथी देवी ने पार्टी संगठन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि दलित होने के कारण उनकी बात नहीं सुनी जाती है.
भागीरथी देवी ने कहा ‘बगहा जिला संगठन में हमारी पूछ तक नहीं होती है और दूसरे दल को मदद पहुंचाने वालों की पूछ होती है.’ उन्होंने बिहार भाजपा प्रमुख संजय जायसवाल को लेकर भी बड़ी बात कही है. कहा ‘संजय जायसवाल हमारी परेशानियों से अवगत हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है. बगहा को 2 लोग मिलकर चला रहे हैं.’
भागीरथी देवी ने आरोप लगाया कि दलित होने की वजह से उनको परेशान किया जाता है. उनके इस कदम से भाजपा भी सकते में हैं. भाजपा की महिला विधायक की ओर से उठाए गए कदम ने संगठन को लेकर कई सवाल उठा दिए हैं. ऐसे में भागीरथी देवी राष्ट्रीय कार्यसमिति और प्रदेश कार्यसमिति से इस्तीफा दे देंगी.