आज पूर्वांचल में हावी रहेगी बीजेपी, वाराणसी समेत चार जिलों में जनसभा करेंगें योगी
कुशीनगर, बलिया में चुनावी हुंकार भरेंगे अमित शाह
लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें व अंतिम चरण के चुनाव के लिए आज बीजेपी पूर्वांचल के वोटरों को लुभाने का काम करेगी, इसके लिए सीएम योगी और अमित शाह आज बड़े स्तर पर जनसभा करने वाले है. योगी वाराणसी, मऊ, गाजीपुर व सोनभद्र में चुनाव प्रचार करने वाले है. इसके लिए सीएम आज सुबह 11.25 बजे मऊ के जनता इंटर कालेज के सामने स्थित मैदान में घोसी लोस की जनसभा करेंगे.
इसके बाद में दोपहर 12 बजे बैजलपुर में गाजीपुर के महादेवा मंदिर के सामने और दोपहर 2 बजे दुद्धी, सोनभद्र में राबर्टसगंज में रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही वाराणसी के सर्वोदय इंटर कालेज के मैदान में दोपहर 3 बजे एक आमसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद में साढ़े चार बजे वाराणसी के रामआसरे वाटिका में अधिवक्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
अमित शाह इन लोकसभा क्षेत्र में करेंगे जनसभा
सीएम योगी के अलावा केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज ही वाराणसी, कुशीनगर और बलिया में जनसभा करेंगे. उनकी जनसभा 12: 30 बजे कुशीनगर के उदित नारायण डिग्री कालेज में, दोपहर 02.00 बजे बलिया के लालमणि ऋषि इंटर कॉलेज के मैदान में और 04.00 वाराणसी में ब्रह्म बाबा मंदिर के पास गोसांईपुर में, चंदौली लोकसभा क्षेत्र की जनसभा को संबोधित करेंगे. वही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी भी वाराणसी, कुशीनगर और बलिया में अमित शाह की जनसभाओं में भाग लेंगे.
Also Read: Horoscope 27 May 2024: तुला, कुंभ, मीन समेत इन राशियों पर बरसेगी शिव की कृपा
केशव मौर्य बलिया में जनसभा को करेंगे संबोधित
वही सलेमपुर लोकसभा की जनसभा को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बलिया में दोपहर 02. 45 बजे बांसडीह इंटर कालेज में संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम 07.00 बजे मीरजापुर के मिलन पैलेस में दूसरे उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक एक जनसभा को संबोधित करेंगे. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सायं 07.00 बजे जनसा बाजार में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह बलिया के मनीयर इंटर कालेज में सुबह 11 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. मीरजापुर में केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा जनसंपर्क करेंगे.