निकाय चुनाव के लिए भाजपा आज 'खोलेगी कार्ड'
नगर निकाय चुनाव के लिए पहले चरण के चुनाव वाले जिलों के प्रत्याशियों की घोषणा बीजेपी गुरुवार को करेगी। दो दिन चली अलग-अलग बैठकों के बाद गोरखपुर, काशी और कानपुर क्षेत्र के उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो चुके हैं। गुरुवार को अवध, ब्रज व पश्चिम क्षेत्र के प्रत्याशियों पर अंतिम चर्चा होगी। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय का कहना है कि 95 फीसदी टिकट कार्यकर्ताओें को ही दिए जाएंगे।
also read : राहुल के लिए उनका कुत्ता और कार्यकर्ता एक बराबर हैं : विज
25 जिलों की 189 निकाय में चुनाव होने हैं
पार्टी कार्यालय पर गुरुवार को कानपुर क्षेत्र के प्रत्याशियों के चयन को लेकर बैठक हुई। पहले चरण के लिए नामांकन 6 नवंबर को खत्म हो जाएंगे। इसलिए पार्टी गुरुवार को पहले चरण का टिकट जारी कर देगी। पहले चरण में 25 जिलों की 189 निकाय में चुनाव होने हैं।
also read : पार्टी जीती तो शाहबाज हो सकते हैं PAK के PM
41 जिलों के प्रत्याशियों के चयन का काम पूरा हो चुका है
इसमें शामली, मेरठ, हापुड़, बिजनौर, बदायूं, हाथरस, कासगंज, आगरा, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, अमेठी, फैजाबाद, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़, गाजीपुर और सोनभद्र शामिल हैं। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने बताया कि 41 जिलों के प्रत्याशियों के चयन का काम पूरा हो चुका है।
also read : फोटो में विराट था इसलिए उसकी चर्चा होती है : नेहरा
हर दल को अपने संबंध में निर्णय लेने का अधिकार है
चरणवार प्रत्याशियों की घोषणा जल्द कर दी जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष ने सहयोगी दलों से सीटें साझा करने के सवाल पर कहा कि हमारे सहयोगी दलों का अधिकांश कार्यक्षेत्र ग्रामीण है जबकि यह नगरीय निकाय का चुनाव है। ओम प्रकाश राजभर के अलग चुनाव लड़ने की बात पर महेंद्र नाथ बोले, हर दल को अपने संबंध में निर्णय लेने का अधिकार है। हालांकि, राजभर ने जिन क्षेत्रों में चुनाव की बात कही है वहां हमने स्थानीय संगठन के लोगों से कहा है कि वह उनके सुझावों पर विचार कर लें।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)