BJP की वेबसाइट हैक, पीएम मोदी के लिए लिखे गए अपशब्द
भारतीय जनता पार्टी की वेबसाईट हैक करने की खबर सामने आ रही है। बता दें कि हैकर्स ने बीजेपी की वेबसाइट को हैक करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक मीम साइट पर शेयर किया, जिसके साथ आपत्तिजनक बातें भी लिखी गयीं। इसकी जानकारी होते ही भाजपा ने आनन फानन में साइट डाउन कर दी। वहीं कुछ ही देर में साइट ठीक करवाने की बात कही।
कांग्रेस ने ली चुटकी
भाजपा की ऑफिसियल वेबसाइट डाउन होने के बाद कांग्रेस के सोशल मीडिया कन्वीनर ज़ोहेब ने लिखा कि जो अपने वेबसाइट की रक्षा नहीं कर पा रहे वो देश की रक्षा क्या करेंगे। बता दें की वेबसाइट को कुछ देर के लिए डाउन कर दिया गया है और समस्या ठीक की जा रही है। हैकर्स ने वेबसाइट पर पीएम मोदी का मीम शेयर किया और उसके साथ ही अपशब्द लिखे।
ये भी पढ़ें: बालाकोट एयर स्ट्राइक पर दिग्विजय सिंह का सवाल, PM बताएं झूठा कौन?
वहीं बीजेपी की वेबसाईट हैक होने के बाद कांग्रेस की सोशल मीडिया सेल की हेड दिव्या स्पंदना ने भी चुटकी ली है। दिव्या स्पंदना ने ट्विटर पर लिखा है, ‘’भाई और बहनों अगर आपने अभी बीजेपी की वेबसाइट नहीं देख रहे हैं तो आप कुछ मिस कर रहे हैं।’’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)