भाजपा के दिग्गज नहीं जीता सके चंदौली…

0

लोकसभा सामान्य चुनाव 2024 में चंदौली लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी को मिली करारी शिकस्त ने भाजपा के शीर्षस्थ नेताओं या यह कहें तो गलत नहीं होगा कि थिंक टैंकों के पेशानी पर बल ला दिया है. साथ ही कहीं न कहीं यह बीजेपी के अभिमान की हार कहा जाये तो अतिशयोक्ति नहीं होगी.

मंत्रियों की फौज भी नहीं दिला सकी जीत

हालांकि, चुनाव से पूर्व बीजेपी के आलाकमानों ने काफी रिहर्सल किया था. जिसके तहत राजपूत बिरादरी से ही दो राज्यसभा सदस्य बनाये. एक विधान परिषद सदस्य बनाया साथ ही चंदौली जनपद के दो विधानसभा क्षेत्र क्रमशः मुगलसराय व सैयदराजा सहित लोकसभा क्षेत्र के वाराणसी जिले में दो विधान सभा क्षेत्र शिवपुर व अजगरा से भाजपा के विधायक हैं.

वहीं, वाराणसी से स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही प्रदेश के एक कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर व चंदौली प्रत्याशी स्वयं केंद्रीय मंत्री रहे. साथ ही इसी जनपद के निवासी देश के केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी हैं. वहीं, सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष भी भाजपा के ही हैं. ऐसे में भाजपा के दो केंद्रीय मंत्री, एक प्रदेश के मंत्री, दो राज्यसभा सांसद, चार विधायक, एक विधान परिषद सदस्य व एक नगर पंचायत अध्यक्ष होने के बावजूद पार्टी चंदौली की सीट नहीं बचा पाई. सपा ने पटखनी दे दी.

Also read: TDP और JDU ने शुरू की BJP के साथ प्रेशर पॉलिटिक्स…

भाजपा को चिंतन की जरूरत

यह भाजपा के लिए चिंता का विषय है क्योंकि, पीएम मोदी के वाराणसी से चुनाव लड़ने के कारण विगत दो लोकसभा चुनावों में बीजेपी को काफी फायदा मिला था लेकिन इस चुनाव में उनका भी जादू नहीं चला और ना ही मोदी की गारंटी फैक्टर ही काम आया. ऐसे में भाजपा को अब चिंतन की आवश्यकता है.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More