बीजेपी की एक और लिस्ट जारी, सीएम योगी के गढ़ से चुनाव लड़ेंगे रवि किशन
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है। अपनी 21वीं सूची में बीजेपी ने 7 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतरे हैं।
इसमें दिलचस्प बात यह है कि पार्टी ने अटकलों को सच करते हुए गोरखपुर से भोजपुरी अभिनेता रवि किशन को मैदान में उतारा है।
बता दें कि 2014 में रवि किशन ने कांग्रेस के टिकट पर जौनपुर से लोकसभा चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद 2017 में उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया था।
माना जा रहा था कि इस बार रवि किशन बीजेपी के टिकट पर जौनपुर से ही चुनाव लड़ेंगे क्योंकि वे मूलरूप से जौनपुर के ही रहने वाले हैं। लेकिन पार्टी ने उन्हें सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर से मैदान में उतारा गया है।
पिछले दिनों उन्होंने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि इस बार बीजेपी की ऐसी लहर है कि अगर कोई पाताल से भी चुनाव लड़ेगा तो जीत पक्की है।
शरद त्रिपाठी का टिकट कटा-
वहीं ‘जूता कांड’ से सुर्खियों में आए शरद त्रिपाठी का टिकट काटकर संतकबीर नगर से प्रवीण निषाद को मैदान में उतारा गया है।
इसके अलावा प्रतापगढ़ से संगम लाल गुप्ता, अंबेडकरनगर से मुकुट बिहारी, देवरिया से रमापति राम त्रिपाठी, जौनपुर से केपी सिंह और भदोही से रमेश बिंद को टिकट दिया गया है।
यह भी पढ़ें: सुपरस्टार रवि किशन ने ‘नए भारत’ के लिए लोगों से की ये अपील…
यह भी पढ़ें: BJP लहर है, कोई पाताल से भी लड़ेगा तो जीत पक्की : रवि किशन
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)