पूर्वांचल में मंचों से गरज रही भाजपा, जवाबी हमले के लिए विपक्ष नदारद
एक के बाद एक आयोजित हो रहा है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा व रोड शो
भले ही आखिरी चरण में मतदान हो लेकिन लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्वांचल की राजनीति गरम हो गई है. भाजपा गरज रही है और विपक्ष जवाबी हमला करने के लिए नदारद है. भाजपा की ओर से एक के बाद एक आयोजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हो रहा है. रोड शो हो रहा है तो जनसभा को संबोधित कर रहे हैं और इंडी गठबंधन की ओर से अब तक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा व सपा प्रमुख अखिलेश यादव के कार्यक्रम ही तय नहीं हो सके हैं.
Also Read : बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद IIT-BHU के डायरेक्टर ने संभाली जिम्मेदारी
कांग्रेस के प्रवक्ता शैलेंद्र सिंह का कहना है कि रणनीति के अनुसार पार्टी चरणबद्व तरीके से चुनाव पर फोकस कर रही है. चौथे चरण के मतदान को देखते हुए अमेठी, रायबरेली में प्रचार के लिए जुटी हुई है. आने वाले दिनों में शीर्ष नेता पूर्वांचल की ओर रुख करेंगे. वाराणसी समेत आसपास के जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसमें कई कार्यक्रम ऐसे भी होंगे जो सपा के साथ संयुक्त रूप से साझा किया जाएगा. मंच पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी रहेंगे.
बहुत जल्द होगा कांग्रेस के शीर्ष नेताओं का आगमन
मीडिया का काम संभाल रहे निपेन्द्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे की जनसभा होगी. रोड शो का आयोजन करने पर भी मंथन हो रहा है. उन्होंने वाराणसी संसदीय सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी की उपेक्षा के सवाल को नकार दिया. कहा कि ऐसा नहीं है. जन-समर्थन जुटाने के लिए बहुत ही जल्द शीर्ष नेताओं का वाराणसी आगमन होगा. कहा कि वैसे कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय पूर्वांचल ही नहीं उप्र में पहचान के मोहताज नहीं हैं. वे भी कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में शुमार हैं. वाराणसी में उनकी अलग ही पहचान है. भारी जनसमर्थन मिलता रहा है.
पूर्वांचल में पीएम मोदी की पांच जनसभा व एक रोड शो संपन्न
चुनाव प्रसार को लेकर भाजपा की बात करें तो बीते पांच दिनों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पांच जनसभा व एक रोड शो हो गया. इसके अलावा गंगा में क्रूज पर सफर करते हुए बाबा काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन व नामांकन स्थल तक रोड शो भी हुआ. वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में कार्यकर्ता सम्मेलन भी आयोजित किया गया. पीएम मोदी की जनसभा की बात करें तो वाराणसी से सटे भदोही के ज्ञानपुर, जौनपुर और मछलीशहर सीट के साथ ही प्रतापगढ़ कौशाम्बी और आजमगढ़ के लालगंज में आयोजित किया गया. वाराणसी में पीएम मोदी के आगमन की तैयारी पुनः शुरू हो गई है. 21 मई को उनका कार्यक्रम तय हो रहा है. उन्होंने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में नारी शक्ति सम्मेलन की मंशा जाहिर की थी. इसे देखते हुए भाजपा महिला मोर्चा ने रूपरेखा तैयार की है. इसके तहत 21 मई को संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में महिला सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.