नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में यूपी का किला फतेह को तैयार भाजपा
उत्तर प्रदेश 80 सीटों के साथ सबसे अधिक लोकसभा सीटों वाला राज्य है. कहावत है कि दिल्ली की गद्दी का रास्ता यूपी से होकर जाता है. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुआई में भाजपा लोकसभा चुनाव में अपने यूपी में प्रचार अभियान करने का सिलसिला जारी रखेगी. भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसमर्थन जुटाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यूपी के कई शहरों में रोड शो करेंगे. 4 मई को कानपुर और 5 मई को अयोध्या में रोड शो करेंगे. 5 मई को वह हरगांव (सीतापुर) में खीरी, धौरहरा व सीतापुर के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को बदायूं के दातागंज और आगरा के बाह क्षेत्र में जनसभाओं को संबोधित किया.
Also Read : लॉरेंस बिश्नोई के करीबी गोल्डी बराड़ की अमेरिका में गोली मारकर हत्या
यूपी के मुख्यमंत्री अलग-अलग राज्यों में कर रहे हैं प्रचार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विभिन्न राज्यों में प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में वह बुधवार को महाराष्ट्र के सोलापुर, सांगली तथा हातकणंगले लोकसभा क्षेत्रों में भाजपा उम्मीदवारों के लिये प्रचार करने पहुंचे थे. वहीं सीएम योगी 2 मई को एटा व फिरोजाबाद में जनसभाएं करेंगे. वहीं मैनपुरी में उनका रोड शो का आयोजन होगा. 3 मई को वह संभल, बदायूं और शाहजहांपुर में जनसभा कर भाजपा के कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेंगे.
यूपी के दोनों डिप्टी सीएम नामांकन सभाओं में होंगे शामिल
यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी व प्रयागराज में भाजपा के प्रत्याशियों की नामांकन सभाओं में शामिल रहेंगे. वहीं उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक फतेहपुर व सिद्धार्थनगर में पार्टी प्रत्याशियों की नामांकन सभाओं को संबोधित करेंगे.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी करेंगे रोडशो
हर रामभक्त की यही पुकार
फिर एक बार मोदी सरकारअयोध्या में लोकसभा प्रत्याशी श्री @LalluSinghBJP जी के लोकसभा चुनाव हेतु नामांकन प्रक्रिया में उपस्थित रहा। मुझे पूर्ण विश्वास है कि अयोध्या की देवतुल्य जनता श्री लल्लू सिंह जी को प्रचंड बहुमत से जिताकर आदरणीय श्री @narendramodi जी… pic.twitter.com/XUrLWdlrlw
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) May 1, 2024
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को अयोध्या में रोड-शो किया. वह भाजपा के उम्मीदवार लल्लू सिंह के नामांकन करते वक्त मौजूद रहे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी आजमगढ़ क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के नामांकन सभा में शामिल हुए और इसके बाद वह लालगंज में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे.
12,13 मई को भर सकतें हैं पर्चा
बता दें वीवीआईपी सीट वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12,13 मई को रोड शो कर सकते हैं. वहीं इसके बाद वह नामांकन पत्र भी दाखिल करेंगे. हालांकि पीएम का काशी दौरा 1 दिन का बताया जा रहा है. गृहमंत्री अमित शाह ने इसके संकेत दिये हैं. वही शहरी नेतृत्व पर ही वाराणसी में चुनाव प्रचार की बागडोर होगी.