BJP का बड़ा फैसला, ओडिशा से नहीं इस सीट से PM मोदी लड़ेंगे चुनाव
लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर भारतीय जनता पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। बैठक में तय हुआ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी चुनाव में किस सीट से चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि पीएम मोदी उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि वर्तमान में भी पीएम मोदी वाराणसी से ही सांसद हैं।
दिल्ली में तीन घंटें चली भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक:
आगामी चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार देर रात करीब तीन घंटे तक दिल्ली में संसदीय बोर्ड की बैठक चली।इसमें उम्मीदवारों के लिए मानक तय करने, चुनावी माहौल का जायजा लेने और विपक्षी गठबंधनों की स्थिति पर व्यापक विचार किया गया।
बैठक में ये वरिष्ठ रहे शामिल:
बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह, थावरचंद गहलोत, जेपी नड्डा और पार्टी उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे।
ये भी पढ़ें: PM मोदी ने वाराणसी को दी वो सौगात, जिसका सालों से था लोगों को इंतज़ार
पीएम मोदी वाराणसी से ही लड़ेंगे चुनाव, आधिकारिक घोषणा अभी नहीं:
जानकारी के मुताबिक़ इस दौरान पीएम मोदी की चुनावी सीट पर भी फैसला लिया गया है कि पीएम वाराणसी से ही चुनावी मैदान में उतरेंगे। हालांकि पहले ऐसी भी खबरें थीं कि पीएम मोदी ओडिशा के पुरी से चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन अब इन सभी अटकलों पर विराम लग गया है। हालाँकि इस बारे ने अब तक कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
कई अन्य अहम फैसले लिए गयेः
वहीं पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई और अहम फैसले लिए गये हैं। सूत्रों के मुताबिक़ भाजपा कई सीटों पर इस बार बदलाव की तैयारी में हैं। वहीं 75 साल से ज्यादा उम्र के नेताओं को लोकसभा चुनाव मैदान में न उतारने का फैसला भी लिया जा सकता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)