बीजेपी ने दीपिका के जेएनयू जाने और फिल्म बॉयकॉट अपील से किया किनारा

0

बीजेपी ने दीपिका पादुकोण के जेएनयू कैंपस जाने और छात्रों से मिलने के बाद उनकी आने वाली फिल्म के बायकाट के कतिपय बीजेपी के बड़े नेताओं के आह्वान से किनारा कर लिया है।

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा

जेएनयू कैंपस में दीपिका पादुकोण के छात्रों से मुलाकात के कारण कुछ बीजेपी नेता उनकी फिल्मों के बॉयकॉट की अपील कर रहे हैं। ऐसे मुहिम से पार्टी को अलग करते हुए प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि बीजेपी फिल्म के बॉयकॉट जैसी मांग के साथ नहीं है।
दीपिका पादुकोण के जेएनयू कैंपस जाने के साथ ही कुछ संगठन उनकी फिल्म छपाक के बॉयकॉट का ऐलान कर दिया है। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि किसी भी संस्थान में जाने के लिए दीपिका स्वतंत्र हैं और हम फिल्म का बॉयकॉट नहीं करेंगे।

दीपिका ने चोटिल छात्रसंघ अध्यक्ष आईशी घोष से मुलाकात की थी

दीपिका ने जेएनयू कैंपस में चोटिल छात्र संघ अध्यक्ष आईशी घोष से मुलाकात की थी और 10 मिनट तक वह कैंपस में रहीं। इसके बाद बीजेपी के ही कई नेताओं और समर्थकों ने उनकी फिल्म छपाक के बॉयकॉट की अपील की थी।

बायकॉट का मेसेज ट्रेंड कर रहा

ट्विटर पर दीपिका की फिल्म के बॉयकॉट का मेसेज मंगलवार को ट्रेंड कर रहा था। दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तजिंदर सिंह पाल बग्गा ने दीपिका को देशविरोधी ताकतों का समर्थन करनेवाला बताया और उनकी फिल्मों के बॉयकॉट की मांग की थी। दक्षिणी दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी ने भी दीपिका की आलोचना करते हुए उन्हें टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थक बताया। प्रकाश जावड़ेकर ने ऐसे बयान से पार्टी को अलग करते हुए कहा, ‘भारत की स्वतंत्र नागरिक होने के नाते दीपिका पादुकोण कहीं भी आने -जाने के लिए स्वतंत्र हैं। सिर्फ कलाकार नहीं हिंदुस्तान का हर स्वतंत्र नागरिक कहीं भी आने-जाने और विचारों को व्यक्त करने के लिए स्वतंत्र है। हम उनकी फिल्म के बहिष्कार का समर्थन नहीं करते हैं। यह हमारी संस्कृति के खिलाफ है।’

जेएनयू हिंसा के खिलाफ दिल्ली समेत बड़े शहरों में प्रदर्शन

जेएनयू हिंसा के खिलाफ दिल्ली समेत देश के कई बड़े शहरों में प्रदर्शन हो रहे हैं। एक दिन पहले मुंबई में कई फिल्मी हस्तियां सड़क पर उतरीं थीं तो मंगलवार को दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हो रहे लेफ्ट छात्रों के प्रदर्शन में फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी शामिल हुईं। वह जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष से मिलीं। आपको बता दें कि हिंसा के दौरान नकाबपोश उपद्रवियों के हमले में आइशी के सिर में चोट आई थी।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More