कांग्रेस नेता के यहां से करोड़ों के अवैध धन की बरामदगी के खिलाफ भाजपा ने मोर्चा खोला
कांग्रेस के झारखंड से राज्यसभा सदस्य धीरज साहू के घर और ठिकानों से 300 करोड़ से अधिक के अवैध धन की बरामदगी के बाद भाजपा ने वाराणसी में शनिवार को मोर्चा खोल दिया. दर्जनों की संख्या में जिला मुख्यालय पहुंचे भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार का प्रतीक पुतला फूंका, धरना दिया और कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान भाजपा नेताओं ने पूरी पार्टी को ही भ्रष्टाचारी बताया है.
Also Read : वाराणसी : पुल के पास मिली बगीचे के रखवाले की लाश
धीरज साहू भारत छोड़ो के लगाए नारे
भाजपा के वाराणसी महानगर प्रभारी कमलेश झा के नेतृत्व में शहर के सभासद, नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे. इसके बाद धरने पर बैठकर नारेबाजी करने लगे. पार्टी कार्यकर्ता ‘भ्रष्टाचारियों को देश से बाहर निकालो, ‘धीरज साहू भारत छोड़ो‘ आदि नारे लगा रहे थे. नेताओं ने कहाकि देश की जनता के पैसे का इस्तेमाल गलत किया गया है. कांग्रेस को इसका जवाब देना होगा.
विरोध में यह रहे शामिल
विरोध प्रदर्शन में सभासद मदन मोहन दुबे, रोहित मिश्र, संदीप रघुवंशी, कलराम कन्नौजिया, हिलमिल राय, कुसुम पटेल, अलगू सिंह, राजेंद्र प्रसाद, जेपी सिंह, रत्न मौर्य, विवेक सिंह, अजीत सिंह समेत अन्य लोग रहे।