पाक समर्थकों ने की चंदन की हत्या : विनय कटियार
बीजेपी सांसद विनय कटियार ने उत्तर प्रदेश के कासंगज में गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा को लेकर विवादित बयान दिया है। कटियार के मुताबिक, कांसगज में हिंसा फैलाने के पीछे पाकिस्तान के समर्थकों का हाथ था। कटियार ने कहा कि चंदन की हत्या पाकिस्तान के समर्थकों ने ही की।मंगलवार को विनय कटियार ने कहा, “कासगंज हिंसा बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।
also read : फरहान अख्तर ने दिया कासगंज मामले में बड़ा बयान, पढिए क्या है पूरा मामला…
जिले में इसके पहले कभी सांप्रदायिक तनाव नहीं हुआ था। सभी समुदाय के लोग आपसी सद्भाव के साथ रहते थे। 26 जनवरी को पाकिस्तान का समर्थन करने वाले कुछ उपद्रवियों ने तिंरगा का अपमान करने की कोशिश की। जिसके बाद माहौल बिगड़ा। “उधर, साध्वी निरंजन ज्योति ने भी कासगंज मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “यह घटना बताती है कि राष्ट्रविरोधी तत्व तिरंगा यात्रा को बर्दाश्त नहीं कर सकते। यूपी सरकार कड़े ऐक्शन ले रही है। ऐसी घटनाओं को सहन नहीं किया जा सकता। इस मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए।
क्या है कासगंज का मामला?
शुक्रवार को गणतंत्र दिवस पर विश्व हिंदू परिषद (VHP) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली थी। तिरंगा यात्रा जब बिलमार गेट के पास अल्पसंख्यक समुदाय के मुहल्ले से गुजरने लगा, तो तिरंगा यात्रा निकाल रहे युवकों ने भड़काऊ नारेबाजी की, जिससे दो गुटों में झड़प शुरू हो गई। झड़प इतनी बढ़ी की इसने हिंसा का रूप ले लिया।
दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई और गोलियां भी चलीं। फायरिंग में हिंदू समुदाय के एक युवक चंदन गुप्ता की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद हिंसा ने उग्र रूप ले लिया। उपद्रवियों ने जमकर दुकानों में तोड़फोड़, लूटपाट और आगजनी की। रात होते-होते इलाके में भारी पुलिस और सुरक्षा बल तैनात करना पड़ा और कर्फ्यू लगा दिया गया। कासगंज मामले में अब तक 112 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
news18
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।