कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा!
बीजेपी से नाराज से चल रहे सांसद शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं। सूत्रों का दावा है कि बिहारी बाबू 2019 के लोकसभा चुनाव दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट सीट से कांग्रेस के टिकट पर लड़ सकते हैं। बिहारी बाबू दावेदारी पक्की करने के लिए कांग्रेस के सीनियर नेताओं के संपर्क में भी हैं। शत्रुघ्न सिन्हा के कांग्रेस के उम्मीदवार बनने से नॉर्थ ईस्ट सीट पर दो पूर्वांचली नेताओं के बीच की टक्कर दिलचस्प हो सकती है।
पूर्वांचली उम्मीदवार को खड़ा करने की प्लानिंग है…
यह सीट अभी बीजेपी के पूर्वांचली नेता मनोज तिवारी के पास है। यही नहीं, सूत्रों की मानें तो आम आदमी पार्टी की तरफ से भी इस सीट पर किसी पूर्वांचली उम्मीदवार को खड़ा करने की प्लानिंग है। ऐसा होता है तो फिर इस सीट पर तीनों पूर्वांचली उम्मीदवारों के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है। फिलहाल बिहार के पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी सांसद हैं।
Also Read : ये है पुलिसवालों का मॉडल शॉप, खूब छलकते हैं जाम, देंखे वीडियो
लेकिन लंबे समय से पार्टी से नाराज चल रहे हैं। इसलिए जब भी उन्हें मौका मिलता है वो सार्वजनिक मंच से मोदी की नीतियों के खिलाफ आलोचना करने में पीछे नहीं रहते। हालांकि नॉर्थ ईस्ट सीट पर मनोज तिवारी बनाम शत्रुघ्न सिन्हा के बीच टक्कर को लेकर प्रदेश कांग्रेस नेता चुप्पी साधे हुए हैं। शत्रुघ्न के कांग्रेस में शामिल होने की बात पर प्रदेश नेता इसे चुनावी कयास बता रहे हैं, लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि वह इससे इनकार नहीं कर रहे हैं।
जयप्रकाश अग्रवाल को चांदनी चौक शिफ्ट किया जा सकता है
पिछले दिनों आप से गठबंधन को लेकर जिस प्रकार प्रदेश कांग्रेस नकार रही थी, इस मामले में उनकी चुप्पी से कई मायने भी निकल रहे हैं। इसलिए कयास को न केवल बल मिल रहा है, बल्कि यह भी कहा जा रहा है कि अगर नॉर्थ ईस्ट से कांग्रेस अपने पुराने उम्मीदवार की सीट बदल भी सकती है, क्योंकि इस सीट से पिछला चुनाव जयप्रकाश अग्रवाल ने लड़ा था। अब अगर यह सीट शत्रुघ्न को जाती है तो फिर जयप्रकाश अग्रवाल को चांदनी चौक शिफ्ट किया जा सकता है।
सूत्रों का कहना है कि सात सीटों में से कांग्रेस की दो सीट ऐसी हैं, जहां पर पिछली बार चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार का दावा नहीं है। यह हैं चांदनी चौक और नॉर्थ वेस्ट सीट। चांदनी चौक से पिछली बार चुनाव लड़े कपिल सिब्बल राज्यसभा से चुने जा चुके हैं, जिससे इस सीट पर कांग्रेस को नया उम्मीदवार चाहिए।
वहीं नॉर्थ वेस्ट से पिछली बार चुनाव लड़ने वाली कृष्णा तीरथ बीजेपी जॉइन कर चुकी हैं, इसलिए यह सीट भी कांग्रेस के लिए खाली है, लेकिन यह रिजर्व सीट है। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस के पास बीजेपी और आप को टक्कर देने के लिए नेताओं की कमी है, ऐसे में सीटों की अदला-बदली और नए चेहरे की तलाश हो रही है, जिसमें शत्रुघ्न सिन्हा के नाम पर चर्चा सबसे ज्यादा है।साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)