बीजेपी सांसद रवि किशन की बेटी बनीं ‘अग्निवीर’, जल्द ज्वाइन करेंगी भारतीय सेना…

0

बॉलीवुड और भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर से सांसद बनें रवि किशन की बेटी सुर्ख़ियों में है. दरअसल, जहां अधिकतर फ़िल्मी सितारे अपने बच्चों को कलाकार बनाने की कोशिश करते हैं. वहीं रवि किशन की बेटी इशिता ने अपने पिता का सिर फख्र से ऊंचा कर दिया है. वो जल्द ही देश की रक्षा के लिए भारतीय सेना में शामिल होने जा रही हैं. इशिता अग्निपथ योजना के तहत जल्द ही इंडियन आर्मी का हिस्सा बनेंगी. बेटी की इस उपलब्धि पर रवि किशन काफी गदगद हैं. वो इशिता के इस फैसले से काफी खुश हैं. एक्टर की बेटी ने पिता का सिर से गर्व से ऊंचा कर दिया है।

रवि किशन ने सोशल मीडिया पर दी थी जानकारी…

बता दे कि इशिता एनसीसी कैडेट रह चुकी हैं. उन्होंने इस साल रिपब्लिक डे की परेड में भी हिस्सा लिया था. वह रिपब्लिक डे की परेड में दिल्ली डायरेक्टरेट की 7 गर्ल्स बटालियन की कैडेट का हिस्सा थीं. अब वह रक्षा मंत्रालय की अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना में शामिल हो रही हैं. इशिता के सेना में जाने की पुष्टि रवि किशन के बीते साल 15 जून को किए एक ट्वीट से हुई है. जिसमें उन्होंने लिखा था कि, सुबह बिटिया बोली कि वह अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती होना चाहती हूं.मैंने कहा जरूर जाओ बेटा. अब एनसीसी की ट्रेनिंग पूरी हो गई है. इशिता अग्निपथ योजना के तहत जल्द ही डिफेंस का हिस्सा बनेंगी।

कौन है इशिता शुक्ला…

इशिता शुक्ला की बात करें, तो वो अभी 21 साल की हैं. उनका जन्म 10 फरवरी को जौनपुर में हुआ था. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के राजधानी कॉलेज से पढ़ाई की है. उन्हें साल 2022 में एनसीसी के एडीजी अवार्ड ऑफ एक्सिलेंस से नवाजा गया था. उन्हें कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने बेस्ट कैडेट का पुरस्कार दिया था. इशिता शुक्ला इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह घूमने फिरने के अलावा इंडोर शूटिंग का शौक भी रखती हैं. इशिता कुल चार बहन भाई हैं. इनमें सबसे तनिष्का शुक्ला हैं. जो इशिता की बड़ी बहन हैं. तनिष्का बिजनेस मैनेजर और इन्वेस्टर हैं. दूसरे स्थान पर उनकी बहन रीवा शुक्ला हैं. वो बॉलीवुड अभिनेत्री हैं. इशिता का एक भाई भी है. जिसका नाम सक्षम शुक्ला है. इशिता को घूमने-फिरने का शौक है. वह इंडोर शूटिंग भी करती हैं. उन्हें पेट डॉग का भी शौक है।

क्या है अग्निपथ योजना…

बता दें कि अग्निपथ योजना भारतीय नागरिकों के लिए एक सेना भर्ती कार्यक्रम है. इस योजना का उद्देश्य सेना, नौसेना और वायु सेना के लिए कर्मियों की भर्ती करना है और युवाओं को चार साल की अवधि के लिए सशस्त्र बलों में सेवा करने की अनुमति देती है. पिछले साल 14 जून को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेनाओं में भर्ती के लिए ‘अग्निपथ स्कीम’ की घोषणा की थी. इस योजना के तहत युवाओं को 4 साल के लिए सेना में भर्ती किया जाएगा. 4 साल के बाद इनमें से 25 फीसद को ही सेना में स्थायी जॉइनिंग मिलेगी. महिलाओं के पास भी अग्निपथ के जरिए सेना में शामिल होने का मौका है।

read also-महाराष्ट्र में बदले दो सेतु के नाम,  अब वर्सोवा-बांद्रा सी लिंक का नाम होगा ‘वीर सावरकर सेतु’

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More