आजम खान जैसे लोगों का सामना करने की ताकत रखती हूं : रमा देवी
बिहार के शिवहर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद रमा देवी ने कहा कि उनमें वह ताकत है कि वो आजम खान जैसे लोगों का सामना कर सके।
न्यूज एजेंसी से बातचीत में रमा देवी ने कहा, ‘मैं जिस कुर्सी पर बैठी थी वह सभी की है। मेरे संसदीय क्षेत्र की जनता ने मेरे ऊपर विश्वास किया और मुझे चुनकर भेजा है। मुझे ऐसे लोगों का सामना करने की ताकत है।’
क्या कहा था आजम ने?-
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और रामपुर से सांसद आज़म खान ने लोकसभा में चर्चा के दौरान ऑन चेयर स्पीकर रमा देवी पर व्यक्तिगत टिप्पणी करते हुए कहा, ‘आप इतनी अच्छी लगती हैं, इतनी प्यारी लगती हैं कि मैं आप की आंखों में आंखे डाले रहूं ये मेरा मन करता है। इतना देखुं की आप कहे की नज़र हटा लो।’
आजम के बयान पर जमकर हुआ बवाल-
आज़म खान के इतना कहने पर सदन में हंगामा शुरू हो गया। उनसे अपने शब्द वापस लेते हुए महिला स्पीकर से माफी मांगने को कहा गया। उनके इस बयान की वजह से सदन से उन्हें निलंबत करने की लगातार मांग की जा रही है। हालांकि रामपुर सांसद से अपने बचाव में यह कहा था कि रमा देवी उनकी बहन की तरह थी।
यह भी पढ़ें: आजम खान की सदस्यता रद्द करने की मांग पर क्या बोलीं जया प्रदा?
यह भी पढ़ें: आरोपों से दुखी आजम खान ने कहा, ‘मुझे पुलिस एनकाउंटर में क्यों नहीं मरवा देते?’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)