पीएम मोदी को सामान्य जाति का बताकर चौतरफा घिरे राहुल गांधी, अब BJP सांसद ने सबूत के साथ बोला हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर राहुल गांधी की ओबीसी जाति को लेकर की गई टिप्पणी का मामला सियासी गलियारों में जोर-शोर से उछल रहा है. राहुल गांधी के बयान के बाद बीजेपी के तमाम नेता और सांसद पलटवार कर रहे हैं. इसी कड़ी में गुजरात के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी के राज्यसभा सांसद नरहरि अमीन ने कांग्रेस नेता पर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए गुजरात की जनता से माफी मांगने के लिए कहा है.
नरहरि अमीन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक के बाद एक 3 पोस्ट शेयर कर राहुल गांधी पर निशाना साधा. इसमें उन्होंने लिखा कि ““राहुल गांधी ऐसे बयान देकर ओबीसी समाज का अपमान कर रहे हैं.” सासंद नरहरि अमीन ने आगे लिखा है कि “जब कांग्रेस सरकार ने 25 जुलाई 1994 को ये बताया था कि मोध-घांची ओबीसी में आते हैं, तब नरेंद्र मोदी न तो सांसद थे और ना ही विधायक. सीएम तो दूर की बात है. पीएम मोदी इसी मोध-घांची समाज से ताल्लुक रखते हैं.”
बीजेपी सांसद ने राहुल गांधी से मांग की है कि वे पीएम मोदी पर जाति को लेकर की गई टिप्पणी पर तत्काल गुजरात की जनता से माफी मांगें. उन्होंने ओबीसी समाज का अपमान किया है. राहुल गांधी झूठ का प्रोपेगैंडा फैलाना बंद करें. ” उन्होंने कहा, “जिस व्यक्ति को अपना गोत्र तक नहीं पता, वो आज एक गरीब परिवार और तेली समाज में जन्मे प्रधानमंत्री को OBC सर्टिफिकेट दे रहा है!”
यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद BJP जारी करेगी 50 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार (8 फरवरी) को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अन्य पिछड़ी जाति से नहीं हैं, क्योंकि उनका जन्म सामान्य वर्ग में हुआ था. उन्होंने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के ओडिशा चरण के दौरान एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि “जब भी BJP कार्यकर्ता आपके पास आएं, तो उन्हें एक बात बताएं कि हमारे प्रधानमंत्री ने पूरे देश से झूठ बोला कि वह पिछड़े वर्ग से हैं. उनका जन्म पिछड़े वर्ग में नहीं हुआ, वह सामान्य जाति से हैं. यह बात आप हर भाजपा कार्यकर्ता को बताएं.”