पटना में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार…

0

देश भर में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां चल रही हैं. जगह – जगह पर पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं. हर हिस्से में सुरक्षा के चाक चौबंद तैयारियां की गयी है. इस दौरान पटना में बेखौफ बदमाशों का तांडव देखने को मिला है. बिहार की राजधानी पटना में बाइक सवार बदमाशों ने बीजेपी नेता की दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. घटना बीते मंगलवार को 50 वर्षीय अजय शाह संग आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी नहर के पास हुई.

घटना के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच कर बीजेपी नेता को मृत घोषित कर दिया. वह पटना सिटी में अपना डेयरी बूथ चलाते थे. वहीं इस हत्या की घटना के बाद पूरे इलाके में दशहत का माहौल बना हुआ है. दूसरी ओर वारदात को अंजाम देकर अपराधी असलहा लहराते हुए फरार हो गए.

कहासुनी में चली गोलियां

हत्या की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. इस घटना के बाबत जानकारी देते हुए सिटी एएसपी शऱथ आरएस ने बताया है कि मामले की जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है. साथ ही परिजनों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं. बताया कि इस घटना को अंजाम दो बाइक सवार अपराधियों ने दिया है. अजय शाह से पहले दो बदमाशों की बूथ पर कुछ कहासुनी की हुई थी, जिसके बाद में बदमाशों ने पिस्तौल निकालकर गोलीबारी की. हालांकि, हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है.

बताया जा रहा है कि, घटना के समय दूध विक्रेता और बीजेपी नेता अजय शाह अपनी दुकान के अंदर बैठे हुए थे, तभी अचानक दो बाइक सवार युवक ब्रेड खरीदने के बहाने दुकान में घुसे और उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गोलियां लगने से अजय शाह लहूलुहान होकर गंभीर रूप जख्मी हो गए. वहां मौजूद लोग उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया.

परिजनों ने कही ये बात

घटना के समय गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर अजय शाह के परिवार के सदस्य भाग कर घर से बाहर आए और उनकी हालत देखकर घबरा गए. बाद में, परिजनों ने लोगों की सहायता से घायल अजय को आनन-फानन में अस्पताल ले गए. पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Also Read: मनीष सिसोदिया की पदयात्रा स्थगित, नई तारीख घोषित…

बीजेपी के सक्रिय नेता थे अजय शाह

पटना एसपीएस एस आर सारथ के अनुसार मृतक के बड़े भाई के साथ जमीन का विवाद फिलहाल हत्या का कारण सामने आया है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से अपराधियों की पहचान करने में लगी हुई है. मृतक के भतीजे रोहन ने बताया कि अजय शाह बीजेपी में शुरू से सक्रिय थे. वह बजरंग मंडल का अध्यक्ष रह चुके थे. वर्तमान में वह पटना जिला बीजेपी के महामंत्री थे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More