Hariyana: प्रदेश के सोनीपत से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है जहाँ भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है की भाजपा नेता की हत्या उसके पडोसी ने की है. कहा जा रहा है कि हत्याकांड को जमीन संबंधी विवाद के चलते अंजाम दिया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
जमीन संबंधी विवाद के चलते हत्या…
बता दें कि भाजपा नेता मुंडलाना अध्यक्ष मंडल सुरेंद्र जवाहरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. कहा जा रहा है कि देर रात जमीन संबंधी विवाद के चलते उसकी गोली मार के हत्या कर दी गई. बताते हैं कि सुरेंद्र के पडोसी ने तीन राउंड फायर चलाकर उसे मौत के घाट उतार दिया. इस मामले में सदर थाने की पुलिस जांच कर रही है. कल होली के मौके पर उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के संग रंग खेला और करीब रात 9 घर पहुंचने पर उनपर तीन राउंड फायरिंग हुई.
ALSO READ : अद्भुत! यूपी के इस गांव में नहीं हुआ 5000 साल से होलिका दहन
आरोपी के रिश्तेदार से बीजेपी नेता ने खरीदी थी जमीन
मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी नेता का पड़ोसी से जमीन से जुड़ा विवाद था. बीजेपी नेता ने पड़ोसी की बुआ से जमीन खरीदी थी. इससे उनका पड़ोसी नाराज था. आरोपी ने बीजेपी नेता को उक्त जमीन पर कदम न रखने की धमकी दी थी. उसी जमीन पर बुआई करने पर गुस्साए पड़ोसी ने होली की रात बीजेपी नेता की 3 गोलियां मारकर हत्या कर दी.