भाजपा सांसद साक्षी महाराज को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पाकिस्तानी नंबर से आया फोन
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और उन्नाव से सांसद (सांसद) साक्षी महाराज ने कहा है कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। भाजपा सांसद ने कहा कि सोमवार को उन्हें एक ही कॉलर ने दो बार धमकी भरे फोन किए। फोन करने वाले ने कथित तौर पर साक्षी महाराज को धमकी दी और कहा कि वह उनके घर को बम से उड़ाकर उन्हें खत्म कर देगा।
पहला कॉल शाम सोमवार को 4.24 बजे और दूसरा शाम 4.26 बजे आया था।
सांसद ने थाने में दी लिखित शिकायत
सांसद ने इस संबंध में सदर कोतवाली पुलिस स्टेशन और जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक (एसपी) उन्नाव और प्रमुख सचिव गृह के कार्यालयों में एक लिखित शिकायत दी है। सांसद ने कोतवाली में धमकी देने वाले अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सांसद डॉ. सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि उन्हे सोमवार को शाम 04.24 मिनट और दोबारा 04.26 मिनट पर पाकिस्तान के इस +923151225989 नंबर से फोन कर धमकाया गया। फोन करने वाले शख्स ने कहा कि वह उनका घर बम से उड़ा देगा।
10 दिनों में जान से मारने की धमकी
भाजपा नेता ने पत्रकारों को बताया, “फोन करने वाले ने मुझे गाली दी और अपने दोस्त अब्दुल गफ्फार को गिरफ्तार कराने के लिए गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। उसने मुझे 10 दिनों के भीतर जान से मारने की धमकी दी।”
उन्होंने संबंधित अधिकारियों से उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने को कहा है।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी को फिर से कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की मांग
यह भी पढ़ें : भारत में कोविड के 53 हजार नए मामले, 871 मौतें दर्ज
यह भी पढ़ें : दुनिया में कोविड-19 का आतंक बरकरार, मामलों की संख्या 2 करोड़ के पार