BJP नेता का बयान – देश में 33 करोड़ देवी-देवता, कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा कोरोना
कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि हमारे देश में इतने देवी-देवता हैं कि कोरोना हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता है
पूरी दुनिया से कोरोना के काले बादल छाए हुए हैं। पूरी दुनिया इससे बचने के अलग-अलग तरीके बताए जा रहे हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कोरोना वायरस को लेकर अजीबो-गरीब बयान दे दिया।
उनका कहना है कि हमारे देश में इतने देवी-देवता हैं कि कोरोना हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। इंदौर पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय से मीडियाकर्मियों ने बजर बट्टू सम्मेलन निरस्त करने को लेकर सवाल किए।
बजरबट्टू सम्मेलन निरस्त-
इसके जवाब में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि देश में कोरोना का कोई असर नहीं होगा क्योंकि यहां 33 करोड़ देवी-देवता रहते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस हमारा कुछ नहीं बिगाड़ कर सकता है क्योंकि हमारे यहां जो हनुमान हैं उनका नाम मैंने कोरोना पछाड़ हनुमान रख दिया है। पर हमें सरकार के आदेश का पालन करना है इसलिए बजरबट्टू सम्मेलन निरस्त किया जा रहा है।
कैलाश विजयवर्गीय का यह अजीबोगरीब बयान उस समय आया है जब देश में करीब 80 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें दो लोगों की मौत भी हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: काशी में कोरोना का साइड इफेक्ट, पर्यटन उद्योग में भारी गिरावट
यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना : अब तक 83 मामलों की पुष्टि, दो की मौत