BJP नेत्री ने उर्फी जावेद पर की सख्त कार्रवाई की मांग, भड़कीं एक्ट्रेस ने सुनाई खरीखोटी
सोशल मीडिया पर अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस को लेकर सुर्खियां बटोरने वाली उर्फी जावेद अब कानूनी पचड़े में उलझती नजर आ रही हैं. दरअसल, महाराष्ट्र की बीजेपी नेत्री चित्रा किशोर वाघ ने उर्फी के खिलाफ उनकी अजीबोगरीब ड्रेस को लेकर खुद मुंबई पुलिस से शिकायत कर सख्त कार्रवाई की मांग की है. चित्रा वाघ ने खुद मुंबई पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की है और इसको लेकर अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट भी किया है. चित्रा का ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा है. वहीं, भड़की उर्फी ने चित्रा वाघ को जमकर खरीखोटी भी सुनाई है.
बीजेपी नेत्री चित्रा वाघ ने अपने ट्वीट में मुंबई पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा
‘मुंबई की सड़कों पर सार्वजनिक स्थानों पर अश्लील और कामुक शरीरों का प्रदर्शन करने वाले उर्फी जावेद के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए. मुंबई के माननीय पुलिस कमिश्नर और ज्वॉइंट कमिश्नर से मुलाकात हुई और उर्फी जावेद के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की गई.’
https://twitter.com/ChitraKWagh/status/1609406488480747520?s=20&t=kzwixfv2wHiattqw4Rm6rQ
चित्रा वाघ के ट्वीट का जवाब देते हुए उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टा स्टोरी को ट्वीट किया और लिखा
‘इस नए साल की शुरुआत दूसरे नेता की पुलिस कंप्लेंट के साथ हुई है. क्योंकि असली काम नहीं है इन नेताओं के पास? ये सभी नेता और वकील बुद्धू हैं क्या? जितना मैं जानती हूं संविधान में ऐसा कोई आर्टिकल नहीं है जो मुझे जेल भेज दे. अश्लीलता की परिभाषा सबके लिए अलग-अलग होती है. जब तक मैं कुछ गलत नहीं करती हूं, आप मुझे जेल नहीं भेज सकते. ये लोग सिर्फ मीडिया का अटेंशन पाने के लिए सिर्फ ऐसा कर रहे हैं.
दिल्ली की घटना का जिक्र करते हुए उर्फी ने लिखा
‘वो उसे अपनी कार के नीचे 12 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले जाते हैं, उसकी हड्डियां टूट जाती हैं और पुलिस इसे एक्सीडेंट बता रही है. क्या बकवास है? चित्रा वाघ आरोपियों में से एक आपकी पार्टी से जुड़ा है. मुझे अच्छा लगेगा कि आप यहां आवाज उठाएं तो.’
— Uorfi (@uorfi_) January 1, 2023
Also Read: भारत जोड़ो यात्रा: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का हमला, बोले- भारत जोड़ने का ढोंग कर रहे हैं राहुल गांधी