भाजपा नेता ने तबलीगी जमात को बताया सिमी से भी खतरनाक
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के नेता और सुप्रीम कोर्ट के वकील अश्विनी उपाध्याय ने तबलीगी जमात को सिमी और पीएफआई से भी ज्यादा खतरनाक बताया है।
उन्होंने इस संस्था की प्रवर्तन निदेशालय, आयकर विभाग और एनआईए से जांच कराने की सरकार से मांग की है। अतिवादी संगठनों से कनेक्शन की रिपोर्ट प्रकाशित किए जाने के बाद तबलीगी जमात की ओर से आईएएनएस को दिए गए नोटिस पर भाजपा नेता ने कहा कि यह ‘एक तो चोरी, ऊपर से सीनाजोरी’ जैसी बात है।
अश्विनी उपाध्याय ने ट्वीट कर कहा, “उल्टा चोर कोतवाल को डांटे, एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी। जवाबी नोटिस के लिए बधाई आईएएनएस। जमात को हवाला से चंदा मिलता है। इसके पास आय से अधिक संपत्ति है। इसके पास कालाधन बेनामी संपत्ति है। यह अलगाववाद व कट्टरवाद फैलता है।”
उल्टा चोर कोतवाल को डांटे
एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी
जबाबी नोटिस के लिए बधाई IANSजमात को हवाला से चंदा मिलता है
इसके पास आय से अधिक संपत्ति हैइसके पास कालाधन बेनामी संपत्ति है
यह अलगाववाद व कट्टरवाद फैलता हैयह SIMI-PFI से भी ज्यादा खतरनाक है
ED, IT और NIA को जांच करना चाहिए pic.twitter.com/LQtm43BWij— Ashwini Upadhyay अश्विनी उपाध्याय (@AshwiniUpadhyay) April 8, 2020
उपाध्याय ने कहा, “तबलीगी जमाती सिमी और पीएफआई से भी ज्यादा खतरनाक है। प्रवर्तन निदेशालय, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और एनआईए को इसके बारे में जांच करनी चाहिए।”
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
यह भी पढ़ें : कोविड-19: अपने दौर से मुठभेड़ की गाथाएं
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)