“कांग्रेस झूठ फैला रही है कि BJP संविधान बदल देगी”, अमित शाह बोले- धर्म के आधार पर आरक्षण में भाजपा विश्वास नहीं करती

0

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठ फैला रही है कि भारतीय जनता पार्टी तीसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में आई तो उसका इरादा संविधान बदलने और आरक्षण समाप्त करने का है. अमित शाह ने दावा किया कि जनता के आशीर्वाद और समर्थन से भाजपा लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीट जीतने के लक्ष्य की ओर बढ़ रही है.

मतदाताओं को अल्पसंख्यक या बहुसंख्य के रूप में नहीं देखते

असम में चुनावी रैली के बाद अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस इस तरह के झूठ फैला रही है कि भाजपा संविधान बदल देगी और आरक्षण समाप्त कर देगी. हम मतदाताओं को अल्पसंख्यक या बहुसंख्यक के रूप में नहीं देखते. भाजपा असम में 14 लोकसभा सीट में से 12 पर जीत दर्ज करेगी.

गृह मंत्री ने कांग्रेस पर शुरुआत से ही तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया और दावा किया कि विपक्षी पार्टी अपने बचे-खुचे थोड़े समर्थन आधार को बचाना चाहती है. भाजपा धर्म के आधार पर आरक्षण में विश्वास नहीं रखती. हम देशभर में समान नागरिक संहिता लागू करने और यह सुनिश्चित करने के पक्ष में हैं कि सभी धर्मों के लोगों के लिए एक कानून हो.

यह भी पढ़ें- Sex Scandal Case: सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर बड़ा एक्शन, पार्टी से निलंबित…

अमित शाह ने आगे कहा कि किसी धर्मनिरपेक्ष देश में धर्म के आधार पर कानून होना सही नहीं है, और यह संविधान की भावना के विरुद्ध है. मुस्लिम पर्सनल लॉ को वापस लाने के कांग्रेस के घोषणापत्र में किए गए वादे की भी उन्होंने निंदा की. इसके साथ ही अमित शाह ने आरक्षण को लेकर उनका फर्जी वीडियो वायरल किए जाने को लेकर भी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि विपक्ष लोगों को गुमराह करने के लिए हर तरह के तरीके अपना रहा है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More