BJP के बागी नेता ने PM को बताया ‘प्रचारमंत्री’, 6 साल के लिए निष्काषित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को ठग बताने वाले बीजेपी के बागी नेता आईपी सिंह को पार्टी ने 6 साल के लिए निष्काषित किया। यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर ने दी। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार आईपी सिंह को 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है।
पीएम मोदी को बताया था ‘प्रचारमंत्री’-
बता दें कि आईपी सिंह ने ट्वीट कर कहा था, ‘हमने ‘प्रधानमंत्री’ चुना था या ‘प्रचारमंत्री’? अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से देश का पीएम क्या टी-शर्ट और चाय का कप बेचते हुए अच्छा लगता है? भाजपा वो पार्टी रही है जिसने अपने विचारों से लोगों के दिलों में जगह बनायी, मिस काल देकर और टी-शर्ट पहन कर ‘कार्यकर्ताओं’ की खेती असंभव है।’
पार्टी से निष्कासित होने के बाद बागी नेता ने ट्वीट कर कहा, ‘वही पार्टी जिसे मैंने अपने जीवन के तीन दशक दिए, एक धरतीपकड़ कार्यकर्ता की तरह जन सरोकार की राजनीति की, ढह चुके आंतरिक लोकतंत्र के बीच ‘सच बोलना’ जुर्म हो चुका है।’
बागी नेता ने कहा, ‘चौकीदारी नहीं कर सका’-
अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘माफ़ कीजिएगा नरेंद्र मोदी जी, अपनी आँख पर पट्टी बाँध कर आपके लिए ‘चौकीदारी’ नहीं कर सका।’
आगे उन्होंने कहा, ‘मैं अटल जी के साथ पैदल चला, आडवाणी जी के साथ यात्रा में आगे खड़ा रहा, लक्ष्मीकांत जी के साथ पार्टी के लिए सैकड़ों बार अनशन पर बैठा, मेरा पूरा राजनीतिक जीवन संघर्ष से भरा रहा और यह संघर्ष आजीवन चलेगा।आज पार्टी को मुझ जैसे ‘कार्यकर्ता’ की नहीं सुनील बंसल जैसे ‘मैनेजर’ की ज़रूरत है।’
सपा अध्यक्ष को दिया था न्योता-
इससे पहले आईपी सिंह ने समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष समाजवादी अखिलेश यादव के आजमगढ़ से चुनाव लड़ने पर खुशी जाहिर की थी। साथ ही बीजेपी बागी नेता ने सपा अध्यक्ष को अपने आवास पर चुनाव कार्यालय बनाने का न्योता भी दिया था।
उन्होंने कहा था, ‘माननीय अखिलेश यादव जी का आजमगढ़ पूर्वांचल से लोकसभा का चुनाव लड़ने की घोषणा होनेके बाद पूर्वांचल की जनता में खुशी की लहर, युवाओं में जोश, आपके आने से पूर्वांचल का विकास होगा। जाति और धर्म की राजनीति का अंत होगा, मुझे खुशी होगी यदि मेरा आवास भी आपका चुनाव कार्यालय बने।’
यह भी पढ़ें: BJP का साथ छोड़ सांसद सावित्री बाई फूले ने थामा कांग्रेस के हाथ
यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता राज बब्बर ने पार की बयानबाजी की सारी मर्यादा
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)