भाजपा की पहचान… झूठ व लूट, सपा प्रमुख अखिलेश यादव का आरोप
अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि झूठ व लूट भाजपा की पहचान बन गई है.
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि झूठ व लूट भाजपा की पहचान बन गई है. भाजपा ने नेता-कार्यकर्ता खुद स्वीकारते हैं कि भाजपा सरकार में अब तक का सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार हो रहा है. हर विभाग में लूट मची है. आम जनता त्रस्त है .भाजपा ने सभी को धोखा दिया है. अखिलेश ने यहां जारी एक बयान में आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में भ्रष्टचार चरम पर है. इस सरकार में ज्यादातर निर्माण और सड़क परियोजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई हैं.
गोरखपुर लिंक एक्सप्रे वे गोरखधंधे का सबसे बड़ा रास्ता बनने जा रहा है. देश में सबसे महंगा एक्स्प्रेस-वे बनने का (महा भ्रष्टाचारी) रिकार्ड भी इसी के नाम है. इससे पहले बुलंदेखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्यों को लेकर तमाम तरह की शिकायतें भी आ चुकी हैं.
भाजपा के लोगों ने मचाई लूट- अखिलेश
पीएम मोदी के उद्घाटन करने के सप्ताह भर के अंदर ही यह कई जगह टूट गया था. भाजपा के लोगों ने अयोध्या में जिस तरह की लूट मचाई है, उसकी दूसरी मिसाल नहीं दिखती है. भाजपा की पोल खुल चुकी है. झूठ व लूट का उसका चरित्र जनता के सामने आ चुका है.
Also Read- काशी में गणेश चतुर्थी की धूम…आज विराजेंगे विघ्नहर्ता, मंगलकर्ता
योगी पर अखिलेश का हमला
प्रदेश में राजनीतिक शक्ति बढ़ाने को लेकर सीएम योगी आदिलानाथ व सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीच जारी वाक्कुद्ध में अखिलेश ने नये तीर छोड़े हैं. अखिलेश यादव ने शुक्रवार को बिना नाम लिये योगी पर हमला बोला.. भाजपा अंदरूनी अविश्वास का शिकार है. पदस्थापना, कार्रवाई, निर्णय और आदेश का आधार न्याय होना चाहिए जाति नहीं.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि ’46 में 56′ का हास्यास्पद और अपुष्ट दावा करने वाले, ऊपर से नीचे तक सभी प्रमुख पयों पर ‘100’ में 100′ अपने ही लोग बैठाए हुए हैं.
Also Read- एमपी में रेल हादसा, बेपटरी हुए ट्रेन के दो डिब्बे…
क्या वो अपने से इतर ‘औरों’ को इन पदों के लिए योग्य नहीं समझते हैं या फिर सिर पर लटकी हुई दिल्ली की तलवार की वजह से किसी को विश्वास योग्य नहीं समझते हैं. भाजपा अदरूनी अविश्वास का शिकार है.
सपा ने की मतदाता सूची से 8 हजार संदिग्ध नाम हटाने की मांग
सपा ने शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उप्र को ज्ञापन देकर विधानसभा उपचुनाव वाले कुंदरकी क्षेत्र की मतदाता सूची से लगभग 8 हजार संदिग्ध नामों को हटाने की मांग की है. सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम पाल लाल के अनुसार संदिग्ध मतदाताओं में मृतकों के साथ ही ऐसे लोग शामिल हैं जो दर्ज पते पर निवास नहीं कर रहे हैं.
पार्टी पदाधिकारियों ने ऐसे नामों को हटाने कल लिए कई बार जिला स्तर पर शिकायतें की, परंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई. इससे उपचुनाव में फर्जी मतदान होने की संभावना बनी हुई है.