टिकट ना मिलने से नाराज़ बीजेपी सांसद ने चौकीदार को सौंपा इस्तीफ़ा
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के हरदोई सांसद अंशुल वर्मा ने पार्टी से इस्तीफा दिया। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए घोषित बीजेपी की पहली सूची से नाम कटने से अंशुल वर्मा पार्टी से काफी नाराज थे। पार्टी ने अंशुल की जगह हरदोई की सुरक्षित लोकसभा सीट से जय प्रकाश रावत को उम्मीदवार बनाया है।
अंशुल वर्मा ने चौकीदार पर तंज कसते हुए भाजपा के प्रदेश कार्यालय में तैनात चौकीदार को अपना इस्तीफा सौंपा। हरदोई लोकसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित है। साल 2014 के चुनाव में भाजपा के टिकट पर अंशुल वर्मा ने हरदोई सीट से लगभग 90 हजार वोटों से जीत दर्ज की थी। इस बार भी वह टिकट के मजबूत दावेदार थे लेकिन दोबारा भाजपा का दामन थामने वाले जय प्रकाश रावत अंशुल वर्मा पर भारी पड़े।
टिकट कटने से काफी आहत थे अंशुल वर्मा-
हरदोई से भाजपा सांसद अंशुल वर्मा टिकट कटने के बाद काफी आहत हैं। उन्होंने कहा कि मेरा टिकट कटने का कारण मेरा अनुसूचित जाति (दलित) का होना है।
उन्होंने कहा कि टिकट काटने का निर्णय काफी सोच विचार कर लिया गया होगा। सांसद ने कहा था कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद को चौकीदार बता चुके हैं तो वह भी चौकीदार हैं। अब सदन में नहीं लेकिन जिले में डंडा लेकर विकास को लेकर चौकीदारी करूंगा। विकास में कोई समझौता नहीं होगा और उसके लिए उनका डंडा तैयार है।
यह भी पढ़ें: टिकट ने मिलने से खफा जोशी, वोटर्स को खत लिख कही ये बात
यह भी पढ़ें: जयाप्रदा रामपुर से लड़ेंगी चुनाव, जोशी की जगह इनको मिला टिकट
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)