यूपी: कांग्रेस कार्यालय में बीजेपी के झंडे मिलने से मचा हड़कंप, वीडियो वायरल
यूपी की राजधानी लखनऊ के मॉल एवेन्यू स्थित कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कार्यालय में भाजपा के झंडे मिलने से हड़कंप मच गया. भाजपा के झंडे कार्यालय के एक कमरे में ही कुर्सियों और डेस्क पर पड़े मिले. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कांग्रेस ने इस घटना को साजिश बताया है और जांच करवाने की बात कही है. बता दें कांग्रेस के दो मंजिला मुख्यालय में दूसरे तल पर सोशल मीडिया का कार्यालय है.
दरअसल, कांग्रेस के पूर्व नेता जीशान हैदर ने भाजपा के झंडे मिलने वाली घटना का एक वीडियो ट्वीट किया. इस वीडियो में कांग्रेस के कार्यकर्ता खड़े नजर आ रहे हैं और आश्चर्य से झंडे को देख रहे हैं. ट्वीट के कैप्शन में जीशान हैदर ने लिखा ‘अरे सुना कांग्रेस पार्टी के ऑफिस में भारतीय जनता पार्टी के झंडे मिले हैं.’
अरे सुना कांग्रेस पार्टी के ऑफिस में भारतीय जनता पार्टी के झंडे मिले हैं@ManishPandeyLKW @INCIndia @RahulGandhi @priyankagandhi pic.twitter.com/k2jAtJra74
— zishan haider (@zishanhaider) July 23, 2022
उधर, कांग्रेस कार्यालय का कोई भी पदाधिकारी इस पर टिप्पणी करने को तैयार नहीं था. ऐसे में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रिंट मीडिया के संयोजक अशोक सिंह ने कहा ‘मैं पांच दिनों बाद लखनऊ पहुंचा हूं. मुझे शाम को इसकी जानकारी हुई. यह किसी शरारती तत्व की हरकत प्रतीत हो रही है. इसकी जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.’
कहा जा रहा है कि सोशल मीडिया का यह कार्यालय पहले युवा कांग्रेस का कार्यालय था. चुनाव के बाद से यह बंद चल रहा था. जब सफाई के लिए स्टाफ ने इसे खोला तो भाजपा के झंडे मिले.
दूसरी तरफ भाजपा का कहना है कि ऐसा लगता है इस घटना की कोई चर्चा नहीं है. जिनके पास राज्य कार्यालय का प्रभार है, वे जाहिर तौर पर इस पर न तो हैरान हैं और न ही फर्क पड़ा है. इस घटना से कांग्रेस की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है.