धोखा है भाजपाई एक्जिट पोल, सावधान रहें इंडिया गठबंधन कार्यकर्ता- अखिलेश यादव
देश में शनिवार को लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद मीडिया चैनलों और सर्वे एजेंसियों में एग्जिट पोल दिखाने की होड़ सी मच गई है. इनमें अधिकतर चैनल NDA की बहुमत वाली सरकार बनने का दवा कर रहे हैं. जबकि इंडिया गठबंधन के नेता इन्हें भाजपा प्रायोजित एग्जिट पोल बता रहे हैं. हालांकि इंडिया गठबंधन के नेता इनकी खबरों की विश्वसनीयता पर पहले से सवाल उठाते रहे हैं. ऐसे में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है और अपने सोशल मीडिया के माध्यम से एग्जिट पोल की क्रोनोलॉजी समझाई है.
अखिलेश ने समझाई क्रोनोलॉजी…
सपा अध्यक्ष ने कहाकि विपक्ष ने पहले ही घोषित कर दिया था कि भाजपाई मीडिया भाजपा को 300 पार दिखाएगा, जिससे घपला करने की गुंजाइश बन सके. आज का ये भाजपाई एक्ज़िट पोल कई महीने पहले ही तैयार कर लिया गया था बस चैनलों ने चलाया आज है. इस एग्जिट पोल के माध्यम से जनमत को धोखा दिया जा रहा है. इसी एक्ज़िट पोल को आधार बनाकर भाजपाई सोमवार को खुलनेवाले शेयर बाज़ार से जाते-जाते लाभ उठाना चाहते हैं. उन्होंने कहाकि अगर ये एक्ज़िट पोल झूठे न होते और सच में भाजपा हार न रही होती तो भाजपावाले अपनों पर ही इल्ज़ाम न लगाते.
भाजपाइयों के मुरझाए चेहरे बयां कर रहे सारी सच्चाई
अखिलेश यादव ने कहाकि भाजपाई ये समझ रहे हैं कि पूरे देश का परिणाम चंडीगढ़ के मेयर चुनाव की तरह बदला नहीं जा सकता. क्योंकि इस बार विपक्ष पूरी तरह से सजग है और जनाक्रोश भी चरम पर है. भाजपा से मिले हुए भ्रष्ट अधिकारी भी सर्वोच्च न्यायालय की सक्रियता देखकर धांधली करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं, साथ ही वो जनता के क्रोध का भी शिकार नहीं होना चाहते हैं. सपा मुखिया ने कहाकि इंडिया गठबंधन के सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी और प्रत्याशी ईवीएम की निगरानी में एक प्रतिशत भी चूक न करें. इंडिया गठबंधन जीत रहा है. इसीलिए चौकन्ने रहकर मतगणना कराएं और जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही विजय का उत्सव मनाएं.
-Exit Poll का आधार EVM नहीं DM है
अखिलश यादव ने आज एग्जिट पोल आने के बाद सोशल मीडिया “X“ पर ट्वीट किया और कहा कि -Exit Poll का आधार EVM नहीं DM है. प्रशासन याद रखे जनशक्ति से बड़ा बल और कोई नहीं होता.
पोल में भाजपा को बड़ी जीत …
मालूम हो कि करीब-करीब सभी एग्जिट पोल में भाजपा और उसके सहयोगियों को साढ़े तीन सौ से लेकर चार सौ सीट तक जीतता हुआ दिखाया गया है. यूपी में भाजपा 62 से 72 सीटें तक जीत सकती है, ऐसा करीब करीब हर एग्जिट पोल ने अनुमान प्रकट किया है.
Sikkim Election: सीएम तमांग ने रचा इतिहास, 32 में से 31 सीटों पर कब्जा
जीत को लेकर INDIA गठबंधन का भरोसा कायम…
बता दें कि एग्जिट पोल आने के बाद इंडिया गठबंधन पूरी तरह से जीत को लेकर आश्वस्त है. इंडिया गठबंधन को भरोसा है कि इस बार जनता ने उनको अपना आशीर्वाद दिया है. जिसके चलते इस बार देश में नई सरकार बन रही है जबकि NDA को बहुमत नहीं मिल रहा है. इतना ही नहीं इंडिया गठबंधन ने बताया है कि इस बार उनको 295 सीटें मिल रही है.