BJP में संविधान बदलने की हिम्मत नहीं- राहुल गाँधी
Loksabha Election 2024: भारत जोड़ो न्याय यात्रा की समाप्ति के बाद आज मुम्बई में न्याय संकल्प पदयात्रा के बाद राहुल ने भाजपा और RSS पर निशाना साधा.राहुल गाँधी ने कहा कि BJP शोर बहुत मचाती है लेकिन उसमे हिम्मत नहीं है कि उस संविधान को बदल सके. राहुल ने यह भी कहा कि देश की जनता और सच्चाई उनके साथ है.
BJP सांसद हेडगे का बयान…
गौरतलब है कि बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े का एक बयान कुछ दिन पहले सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा था जहाँ वो कह रहे थे कि यदि संविधान में बदलाव करना है तो 400 सीटों को जीतना होगा. इतना ही हो उन्होंने यह भी कहा था कि कांग्रेस द्वारा इसमें जोड़ी गईं अनावश्यक चीजों को हटाने के लिए संसद के दोनों सदनों में दो-तिहाई बहुमत की आवश्यकता होगी.
अगस्त क्रांति मैदान से किया जनता को संबोधित-
बता दें कि मुंबई में भारत जोड़ो न्याय यात्रा की समाप्ति पर राहुल गाँधी ने मुंबई में महात्मा गांधी के आवास मणि भवन से अगस्त क्रांति मैदान तक न्याय संकल्प पदयात्रा करने के बाद यहां एक सभा को संबोधित कर रहे थे. अगस्त क्रांति मैदान में ही ब्रिटिश राज से आजादी के लिए भारत के संघर्ष के दौरान 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन शुरू हुआ था.
संविधान बदलने का साहस नहीं- राहुल
मुंबई में न्याय संकल्प पदयात्रा के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गाँधी ने कहा कि- ‘भाजपा बहुत शोर मचाती है, लेकिन उसमें संविधान को बदलने का साहस नहीं है. सच्चाई और लोगों का समर्थन हमारे साथ है.’ वायनाड से लोकसभा सदस्य राहुल ने कहा कि मौजूदा लड़ाई केवल भाजपा और कांग्रेस के बीच नहीं, बल्कि दो अभिव्यक्तियों के बीच है.
समंदर के सोमालियाई लुटेरों पर इंडियन नेवी का धावा, 35 ने किया सरेंडर
63 दिवसीय यात्रा का हुआ समापन-
जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के राज में किसी IITians के पास दिमाग किसी किसान से ज्यादा नहीं हो सकता बल्कि जो भी ज्ञान है वो केवल ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सोच है कि सिर्फ एक व्यक्ति के पास ज्ञान है…किसान, मजदूर और बेरोजगार युवाओं को कोई ज्ञान नहीं है.