दिल्ली से चोरी भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा की कार बनारस में बरामद, दो गिरफ्तार
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की चोरी हुई कार बाबा की नगरी काशी में मिल गई है. दिल्ली पुलिस ने नड्डा की चोरी हुई फॉर्च्यूनर को बनारस से बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जानकागी दी कि आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने पहले कार का नंबर प्लेट बदला और उसके बाद उसे अलीगढ़, लखीमपुर खीरी, बरेली, सीतापुर होते हुए बनारस लाए.
जेपी नड्डा की पत्नी की है कार
बताया जा रहा है कि नड्डा की जो कार चोरी हुई थी वह गाड़ी उनकी पत्नी के नाम है. कहा जा रहा था कि यह कार सर्विस सेंटर के सामने से चोरी हुई थी. बताया जा रहा है कि चोरी करने के बाद इस कार को गोविंदपुरी सर्विस सेंटर लाकर इस गाड़ी का नंबर बदल दिया गया था.
19 मार्च को चोरी हुई थी कार
बता दें कि जेपी नड्डा की फॉर्च्यूनर कार 19 मार्च को चोरी हुई थी. जानकारी दी गई कि ड्राइवर ने 19 मार्च की दोपहर करीब 3 बजे गाड़ी सर्विस सेंटर पर खड़ी की थी और खाना खाने के लिए घर चला गया था. लेकिन,जब ड्राइवर वापस आया तो गाड़ी गायब थी.
राजधानी में बढ़ती चोरी की घटना
गौरतलब है कि राजधानी में अब लगातार चोरी की घटना बढ़ती जा रही है. एक मीडिया रिपोर्ट क़े अनुसार दिल्ली में लगातार हर 14 मिनट में चोरी हो रही है. ACKO ने शहरों में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर एक लेख संपादित किया था जिसमें उन्होंने 2022-2023 में चोरी वाहनों में 2.5 % वृद्ध देखी गई थी.
पूछताछ में हुआ खुलासा
पुलिस हिरासत में लिए गए दो आरोपितों ने कार चोरी को लेकर की गई पूछताछ में बताया कि उन्होंने 19 मार्च को यह टोयोटा फॉर्च्यूनर कार चोरी की थी. कार भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की थी.आरोपित शाहिद और शिवांग ने बताया कि पहले उन्होंने नड्डा की कार चोरी करने के बाद सबसे पहले इसका नंबर प्लेट बदला जिससे किसी को शक न हो. इसके बाद दोनों इस कार को लेकर यूपी के अलीगढ़, लखीमपुर खीरी, बरेली, सीतापुर और लखनऊ होते हुए बनारस पहुंच गए.