‘BJP कार्यकर्ताओं पर उठने वाली ऊंगली नहीं रहेगी सलामत’
भाजपा के नेताओं और प्रत्याशियों के बेतुके और आपत्तिजनक बयानबाजियों का सिलसिला थम नहीं रहा, एक तरह साध्वी प्रज्ञा 26/11 के हमले में शहीद हुए एटीएस चीफ की शहादत को कर्मो की सजा बताती हैं, तो वहीं दूसरी तरह केंद्रीय मंत्री और गाजीपुर से भाजपा प्रत्याशी मनोज सिन्हा धमकी देते हैं कि जो उँगलियाँ भाजपा कार्यकर्ताओं की तरह उठेंगी वो सलामत नहीं रहेंगी।
गाजीपुर से भाजपा प्रत्याशी हैं मनोज सिन्हा:
केंद्रीय मंत्री और गाजीपुर से बीजेपी प्रत्याशी मनोज सिन्हा ने एक चुनावी सभा के दौरान धमकी भरे अंदाज में कहा है कि बीजेपी कार्यकर्ता की तरफ अगर किसी ने उंगली दिखाई तो वह सही सलामत नहीं रहेगी।
चार घंटे में नहीं रहेगी उठने वाली ऊँगली सलामत:
गुरुवार को गाजीपुर में एक जनसभा में मनोज सिन्हा ने कहा, ‘बीजेपी का कार्यकर्ता अपराध अर्जित धन और भ्रष्टाचार को जमींदोज करने को तैयार है और मैं कहना चाहता हूं कि अगर किसी की उंगली बीजेपी के कार्यकर्ता की तरफ दिखी तो भरोसा रखिए चार घंटे में वह उंगली सलामत नहीं रहेगी।’
पूर्वांचल के अपराधियों की औकात नहीं गाजीपुर की सीमा में आने की:
इतना ही नहीं सिन्हा ने कहा कि पूर्वांचल के की अपराधी की औकात नहीं है कि वो गाजीपुर की सीमा में आ सके, अगर कोई बीजेपी कार्यकर्ता की तरफ अगर आंख दिखाएगा तो वह आंख सलामत नहीं रहेगी।’ बता दें कि पिछला लोकसभा चुनाव मनोज सिन्हा ने गाजीपुर सीट से ही जीता था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)