वोट मांगने की सलाह है या गुंडागर्दी, हाथ-पैर बंधवा कर करवाएंगे वोटिंग

0

कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सीएम कैंडिडेट बीएस येदियुरप्पा ने अजीबोगरीब बयान दिया है। कर्नाटक की किट्टूर सीट से बीजेपी कैंडिडेट महंतेश डोड्डागौडर के लिए प्रचार करने पहुंचे येदियुरप्पा ने कहा कि जो वोट डालने ना आए, उसके हाथ-पैर बांधकर ले आओ लेकिन वोट जरूर डलवाना।

bs yadurappa

अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भरने के अंदाज में बीएस येदियुरप्पा ने कहा, ‘अब आराम मत करिए। अगर आपको लगता है कि कोई व्यक्ति ऐसा है जो वोट नहीं करने वाला है तो उसके घर जाइए, उसे हाथ-पैर बांधकर उसे ले आइए और महंतेश डोड्डागौडर के लिए वोट डलवाइए।’

Also Read :  अखिलेश और जयंत को है बसपा सुप्रीमो की ‘हां’ का इंतजार

बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 12 मई को वोट डाले जाएंगे। फिलहाल कर्नाटक की सत्ता पर कांग्रेस काबिज है और बीजेपी अपनी वापसी के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है। एकतरफ बीजेपी कांग्रेस के हाथ से कर्नाटक छीनकर दक्षिण भारत में अपनी पकड़ और मजबूत करना चाह रही है तो दूसरी तरफ कांग्रेस हर हाल में सत्ता बरकरार रखते हुए 2019 के लिए अपना दावा मजबूत करना चाहती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More