पीएम मोदी की मुहिम को साकार करने में जुटी बनारस की ‘बीजेपी ब्रिगेड’
वाराणसी। कोरोना के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से एक खास अपील की है। मोदी ने 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट तक घर के बाहर दीपक जलाने की मुहिम छेड़ी तो उनका साथ देने के लिए बनारस के लोगों और बीजेपी की पूरी ब्रिगेड ने ताकत झोंक दी हैं। राहत सामग्रियों के साथ लोगों को दीपक और बाती-तेल बांटे जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : आज रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए देश भर की लाइट होंगी बंद
गरीबों को बांट रहे हैं दीया और तेल
पूरा विश्व कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ रहा है। हिंदुस्तान में भी कोरोना पॉजिटिव के मामले 3 हजार के पार हो चुके हैं। जबकि मरने वालों की संख्या 90 तक पहुंच चुकी है। कोरोना से लड़ने के लिए पीएम मोदी ने देश के लोगों से 5 अप्रैल को प्रकाश पर्व मनाने का फैसला किया है। मोदी ने मुहिम छेड़ी तो उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बीजेपी कार्यकर्ता जी जान से जुट गए हैं।
सोशल मीडिया से लेकर जमीनी स्तर पर बीजेपी कार्यकर्ता प्रकाश पर्व को कामयाब बनाने के लिए जागरूकता अभियान चला रहे हैं। बीजेपी महानगर के वरिष्ठ पदाधिकारी नवनीत पांडेय मोदी की अपील को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं। नवनीत अपनी टीम के सदस्यों जिसमें भीम सिंह, संजय कुमार, विक्रमादित्य, सन्नी पाल, प्रभात जायसवाल, गुड्डू पटेल, अमित श्रीवास्तव और सन्तु सेठ के साथ शहर के अलग-अलग इलाकों में जाते हैं और लोगों के बीच प्रकाश पर्व के लिए जरूरी सामान वितरित करते हैं।
यह भी पढ़ें : पीएम की एक अपील और चमक गई कुम्हारों की किस्मत, दीये खरीदने की लगी होड़
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस : पीएम मोदी की अपील- लॉकडाउन का गंभीरता से पालन करें
मोदी की मुहिम से जुड़ रहे हैं स्थानीय लोग
नवनीत पांडेय की तरह भोजूबीर इलाके में युवा कारोबारी अभिषेक भी राहत सामग्री के साथ प्रकाश पर्व के लिए जरूरी दीये और तेल का वितरण कर रहे हैं। अभिषेक कहते हैं कि दीया जलाने से ही समाज में फैले कोरोना रूपी अंधकार को भगाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : नोएडा के डीएम पर फूटा योगी का गुस्सा, भरी मीटिंग में लगाई लताड़
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)