यूपी विधान परिषद चुनाव के लिए भाजपा ने की दो प्रत्याशियों की घोषणा
यूपी विधान परिषद चुनाव के लिए भाजपा ने दो प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. भाजपा ने गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सैंथवार को विधान परिषद उप चुनाव में उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा, यूपी में निर्मला पासवान को भी प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं, कर्नाटक में बाबूराव चिंचानसूरु को उम्मीदवार घोषित किया गया है.
यूपी विधान परिषद चुनाव की दो सीटों पर चुनाव हो रहा है. इन दोनों सीट पर 25 जुलाई से ही नामांकन शुरू हो चुका है. वहीं, इन सीटों पर अगले महीने यानि 11 अगस्त को वोट डाले जाएंगे. ऐसा माना जा रहा है कि इन दोनों ही सीटों पर भाजपा की जीत तय है. खबरें ये भी हैं कि समाजवादी पार्टी इन दोनों सीटों के लिए उम्मीदवार नहीं उतारेगी. हालांकि, यूपी में विधान परिषद की दो सीटें खाली है, लेकिन चुनाव केवल छह सीटों पर ही हो रहा है.
बता दें यूपी विधान परिषद में कुल 100 सीटों में से सबसे ज्यादा 73 सदस्य भाजपा के हैं. जबकि इस सदन में समाजवादी पार्टी दूसरे नंबर की पार्टी है, उनके नौ सदस्य हैं. इसके अलावा बसपा, अपना दल (सोनेवाल), निषाद पार्टी और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के एक-एक सदस्य हैं. इसके अलावा शिक्षक दल के दो, निर्दलीय समूह से दो और निर्दलीय सदस्य के रूप में दो सदस्य हैं. ऐसे में कुल संख्या 92 होती है और आठ सीटें बच जाती हैं.