रामपुर चुनाव: आकाश ने ध्वस्त किया आजम का किला, जीत के बाद मुसलमानों को लेकर दिया बड़ा बयान, CM योगी ने दी बधाई
रामपुर विधानसभा सीट पर हुए उप चुनाव में सपा के कद्दावर नेता आजम खां का किला बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने ध्वस्त कर दिया है. उन्होंने इस सीट जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया. आकाश सक्सेना ने सपा प्रत्याशी आसिम राजा को हराकर 33,702 वोटों से जीत दर्ज की. सीएम योगी आदित्यनाथ ने आकाश को जीत की बधाई दी है.
चुनाव जीतने के बाद आकाश ने मीडिया से बातचीत कहा
‘रामपुर के मुसलमानों को गुलाम बनाकर रखा गया था, लेकिन आज उन्होंने गुलामी की जंजीर को तोड़ दी। रामपुर में एक नए सवेरा होने जा रहा है. मैं सभी बुजुर्ग माताओं-पिताओं का बहुत बहुत धन्यवाद करना चाहता हूं.’
सीएम योगी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा
‘उत्तर प्रदेश में मैनपुरी, रामपुर एवं खतौली उपचुनाव में विजयी सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई. भारतीय जनता पार्टी ने रामपुर की सीट पर पहली बार विजय प्राप्त की है, इसके लिए श्री आकाश सक्सेना समेत रामपुर के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई एवं जनता-जनार्दन के प्रति आभार.’
उत्तर प्रदेश में मैनपुरी, रामपुर एवं खतौली उपचुनाव में विजयी सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई।
भारतीय जनता पार्टी ने रामपुर की सीट पर पहली बार विजय प्राप्त की है, इसके लिए श्री आकाश सक्सेना समेत रामपुर के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई एवं जनता-जनार्दन के प्रति आभार।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 8, 2022
बता दें मतगणना के दौरान 14,198 वोटों से पिछड़ने के बाद सपा प्रत्याशी आसिम राजा मतगणना स्थल से चले गए थे. उन्होंने पुलिस प्रशसान पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव में धांधली हुई है. शहर में लोगों को वोट ही नहीं डालने दिया गया. रामपुर की जीत पुलिस को मुबारक. आसिम ने शिकायत की थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई.
Also Read: BJP MP का विवादस्पद बयान, बोले- मेरा अब्दुल ऐसा नहीं है, हिंदू लड़कियों को निकालनी होगी ये धारणा