बिश्नोई गैंग ने ली बाबा सिद्दीकी मर्डर की जिम्मेदारी, फेसबुक पर लिखा ये पोस्ट..

0

अब पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में एक नया मोड़ आ गया है. इस हत्या का जिम्मेदारी कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. हाल ही में गैंग का एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें गैंग ने दावा किया है कि, हम सलमान खान से युद्ध नहीं चाहते थे, लेकिन उनके दाऊद इब्राहिम और अनुज थापन के साथ संबंध बाबा की हत्या की वजह बनी है. बिश्नोई गैंग ने फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा है कि, “ओ३म् जय श्री राम, जय भारत. जीवन का मूल समझता हूं. जिस्म और धन को मैं धूल समझता हूं. किया वही सत्कर्म था, जो निभाया मित्रता का धर्म था.”

फेसबुक पोस्ट में बिश्नोई गैंग ने सलमान को दी धमकी

फेसबुक पोस्ट में बिश्नोई गैंग ने सलमान खान को धमकी देते हुए लिखा है कि, “सलमान खान हम ये जंग नहीं चाहते नहीं थे. पर तुमने हमारे भाई (लॉरेंस बिश्नोई) का नुकसान करवाया. आज जो बाबा सिद्दीकी की शराफत के पुल बांधे जा रहे हैं, वो एक टाइम में दाऊद के साथ मकोका एक्ट में था. इसके मरने का कारण अनुज थापन और दाऊद को बॉलीवुड, राजनीति, प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था. हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. पर जो भी सलमान खान और दाऊद गैंग की हेल्प करेगा, अपना हिसाब किताब लगा के रखना. हमारे किसी भी भाई को कोई भी मरवाएगा, तो हम प्रतिक्रिया जरूर देंगे. हम ने पहले वार कभी नहीं किया. जय श्री राम जय भारत, सलाम शहीदां नू .”

Also Read: राजनेता होने के बाद भी कैसे बना बाबा सिद्दीकी का बॉलीवुड कनेक्शन ?

तीनों आरोपियों की हुई पहचान

मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में अब तक तीन शूटरों की पहचान कर ली है और मास्टरमाइंड की खोज में लगी हुई है. हालांकि, गैंग का दावा है कि बाबा सिद्दीकी का कथित “शराफत” एक झूठ था और उनके पास्ट में दाऊद इब्रहिम के साथ मकोका कानून में शामिल होने की प्रमाणिकता भी है. साथ ही, बिश्नोई गैंग का दावा है कि सलमान खान और दाऊद के गिरोह की मदद करने वाला हर व्यक्ति इसके लिए भुगतान करेगा.

उसकी घोषणा ने पुलिस को नई चुनौती दी है क्योंकि गैंग ने चेतावनी दी है कि, अगर किसी ने उनके “भाई” को नुकसान पहुंचाया तो वे प्रतिक्रिया देंगे. अब सिद्दीकी के दाऊद इब्राहिम और अनुज थापन के साथ संबंधों के आरोप बॉलीवुड और राजनीति में चर्चा का विषय बन गए हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस इस मामले को कैसे हल करती है, खासकर जब गैंग की सोशल मीडिया पर सक्रियता और सलमान खान के फिल्मी कनेक्शन का मुद्दा सामने आ रहा है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More