यूपी: सिविल हॉस्पिटल में बर्थडे के नाम पर हुड़दंग, मरीजों की नींद हराम, वायरल वीडियो पर डिप्टी सीएम ने लिया संज्ञान
यूपी की राजधानी लखनऊ से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सरकारी अस्पताल में ही बर्थडे के नाम पर हुड़दंग काटा जा रहा है. जिसका बर्थडे है, उसके चेहरे पर केक पोता जा रहा है और बेल्ट से मारा जा रहा है. बताया जा रहा है कि अस्पताल के स्टाफ ने मिलकर अपने साथी का बर्थडे मनाया. इस हुल्लड़बाजी से हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को काफी परेशानी हुई. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लिया है.
दरअसल, लखनऊ के हजरतगंज में स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल हॉस्पिटल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि हॉस्पिटल के अंदर बर्थडे पार्टी हो रही है, जिसमें कुछ युवक हॉस्पिटल परिसर के कमरा नंबर 24 के बाहर शोर-शराबा कर रहे हैं. हॉस्पिटल के डॉक्टर, गार्ड से लेकर इमरजेंसी और ओपीडी के कर्मचारियों ने मिलकर अपने साथी का रात 12 बजे बर्थडे केक कटवाया, फिर एक दूसरे के चेहरे पर केक लगाया गया और हंसी मजाक में बेल्ट से बर्थडे बॉय को मारा. उधर, सिविल हॉस्पिटल में भर्ती तमाम मरीजों की नींद हराम हो गई.
#WATCH | UP: Visuals of the birthday party celebrations by pharmacy students inside the civil hospital of Lucknow which has attracted the attention of senior authorities initiating an enquiry into the matter; strict action against those found guilty of disrupting hospital peace pic.twitter.com/EJ94y3waoO
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 8, 2022
वीडियो वायरल होने के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि मैंने वीडियो देखा और पूरे मामले का संज्ञान लिया. हमने एक जांच समिति बनाई है जो सभी दोषियों का पता लगाएगी. इसमें भाग लेने वाले किसी भी व्यक्ति को कार्य में लिया जाएगा.
I saw the video & took cognizance of the whole matter. We've made an enquiry committee which would find out all culprits. Any person who participated in this would be taken to task: UP Deputy CM Brajesh Pathak on birthday being celebrated inside Lucknow civil hospital pic.twitter.com/ojs4hNBZXA
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 8, 2022
उधर, वीडियो वायरल होने के बाद सिविल हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. आनंद ओझा ने कहा कि वीडियो की जानकारी मिली है. यह पता किया जा रहा है कि वीडियो कब का है. वीडियो में नजर आ रहे लोगों की पहचान कराई जा रही है. इस घटना में शामिल लोगों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा.