बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान आज अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं। करीना पिछले 20 सालों से इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं और आज भी उनकी गिनती इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेज में होती है।
अपने जन्मदिन को सेलिब्रेट करने के लिए करीना कपूर अपने पति सैफ अली खान और बेटों- तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान के साथ मालदीव गई हैं। करीना कपूर का जन्म 21 सितंबर, 1980 को मुंबई में हुआ था।
करीना ने अपने करियर में कॉमेडी, रोमांटिक, क्राइम और ड्रामा सभी तरह के किरदार निभाए हैं। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। करीना कपूर राज कपूर की पोती हैं। एक्ट्रेस बॉलीवुड एक्टर रणधीर कपूर और एक्ट्रेस बबिता की दूसरी संतान हैं।
विवादों से घिरी रहीं करीना-
करीना अपने करियर के अलावा कई तरह के विवादों के चलते भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। 2012 में जब उन्होंने खुद से 10 साल बड़े सैफ अली खान से शादी की थी, उस समय भी वो धर्म और उम्र को लेकर आलोचकों के निशाने पर रहीं।
वहीं 2016 में अपने पहले बेटे का नाम ‘तैमूर’ रखने पर भी करीना को काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। इसी साल करीना ने अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है। इसके नाम को लेकर भी करीना को काफी सुनाया गया।
उन्होंने अपने दूसरे बेटे का नाम ‘जहांगीर’ रखा है, जिसको शार्ट में ‘जेह’ कहकर पुकारा जा रहा है। करीना इस पर भी ट्रोल हुईं क्योंकि उन्होंने एक बार फिर मुगल शासक के नाम पर ही अपने बेटे का नाम रखा।
वहीं हाल ही में करीना माता सीता के रोल के लिए 12 करोड़ फीस मांगने को लेकर भी आलोचकों के निशाने पर आईं थीं। जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया। हालांकि कई लोगों ने उन्हें सपोर्ट भी किया।
यह भी पढ़ें: गणपति को घर लाने पर ट्रोल हुए करीना व सैफ, यूजर्स बोले- ‘लानत है ऐसे मुसलमानों पर‘
यह भी पढ़ें: ‘जहांगीर’ है करीना-सैफ के छोटे बेटे का नाम, एक्ट्रेस की किताब ने खोला राज तो मचा बवाल