यूपी के बच्चे मनाएंगे ‘पीएम मोदी का बर्थडे’, रविवार को खुले रहेंगे स्कूल
देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में 17 सितंबर रविवार को सभी प्राइमरी स्कूल खुलेंगे। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को जन्मदिन है उसी के चलते प्रदेश की बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने राज्य के लगभग 1 लाख 60 हजार स्कूलों को निर्देश जारी कर इस बारे में अवगत कराया है।
बच्चे मनाएंगे पीएम मोदी का बर्थडे
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्कूल प्रशासन ने इस दिन सभी बच्चों की उपस्थिति अनिवार्य कर दी है। बेसिक शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस दिन बच्चे पीएम मोदी का जन्मदिन मनाएंगे, और न्यू इंडिया के बारे में चर्चा करेंगे।
Also Read : पीएम मोदी के सपने न्यू इंडिया पर बच्चे करेंगे चर्चा
अनुपमा जायसवाल ने बताया कि जिन विधायकों ने स्कूलों को गोद ले रखा है, 17 सितंबर को उन स्कूलों में जाकर बच्चों के साथ पीएम मोदी का जन्मदिन मनाएंगे और बच्चों नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के बारे में बताएंगे। खबरों के मुताबिक इस दिन सभी विधायक अपने क्षेत्र के स्कूलों में इस आयोजन का जायजा लेंगे, औऱ बच्चों के साथ पीएम मोदी के सपने न्यू इंडिया को लेकर चर्चा करेंगे।
स्वच्छता से संबंधित महत्व के बारे में बताएंगे
इस दिन बच्चों को मिठाई बांटी जाएगी और स्वच्छता से संबंधित महत्व को बताया जाएगा। राज्य बीजेपी के प्रवक्ता चन्द्रमोहन ने बताया कि पीएम मोदी आज बच्चों के लिए आइकन बने हुए हैं क्योंकि पीएम मोदी ने अपना बचपन बहुत कठिनाइयों में गुजारा है, और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के सबसे प्रभावशाली पुरुष हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)